Rajasthan News

इंडिया न्यूज, जयपुर:

Rajasthan News राजस्थान के जमवारामगढ़ इलाके में स्थित केमिकल फैक्ट्री में आज सुबह आग लगने से चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं। शंकर लाल (Shankar Lal) की यह केमिकल फैक्ट्री जमवारामगढ़ (Jamwaramgarh) के धुला रावजी (Dhula Raoji) गांव में है।

मारे गए बच्चों की उम्र दो से आठ साल के बीच है। इनमें एक गरिमा (3), दिव्या (2), और जिया (8) साल की थीं। जिस चौथे व्यक्ति की मौत हुई है वह 25 साल का रमेश है। वे आग में फंसे लोगों को निकालने के लिए अंदर गया था लेकिन खुद ही आग का शिकार हो गया। जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।

Rajasthan NewsRajasthan News

तीन घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका

जैसे ही आग लगने की सूचना मिली पुलिस, फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस के साथ मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू किया। करीब साढ़े तीन घंटे के बाद आग को नियंत्रित किया जा सका। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग का बिजली का शार्ट सर्किट है। अभी इसकी आधिकारिक पूष्टि होना बाकी है। पुलिस के अनुसार, जिन चार लोगों की मौत हुई, वह आग में बुरी तरह से फंस गए थे। उन्हें बाहर नहीं निकला जा सका।

बच्चों के माता-पिता फैक्ट्री के बाहर काम कर रहे थे

आग लगने से जिन बच्चों की मौत हुई है उनके माता-पिता उसकी फैक्ट्री में नौकरी करते थे। जब हादसा हुआ उस समय वे फैक्ट्री के बाहरी हिस्से में काम कर रहे थे और बच्चे अंदर थे। बच्चों को आग से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अंदर गया रमेश फैक्ट्री मालिक का रिश्तेदार था। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

Also Read : Fire in West Bengal Hospital वर्धमान में मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में आग, दम घुटने से एक मरीज की मौत

Read More: Fire in Mumbai Building दम घुटने से 7 की मौत, 18 अस्पताल में दाखिल, 6 बुजुर्गों की हालत गंभीर

Connect With Us : Twitter Facebook