India News ( इंडिया न्यूज़ ) Rajasthan News : राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सियासी पारा ऊपर है। वहीं इसी बीच प्रदेश की सबसे बड़ी राजस्थान यूनिवर्सिटी में भी कुछ ऐसा हो रहा है, जो हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें, यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रों ने कुलपति प्रो. राजीव जैन के लापता होने के पोस्टर लगा दिए और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कुछ छात्रों ने इस दौरान कैंपस में सांकेतिक रूप से कुलपति को ढूंढने की कोशिश भी की। इसके बाद स्टूडेंट्स कुलपति सचिवालय पहुंचे। यहां पहुंचकर गांधीवादी तरीके से सभी ने गुलाब का फूल हाथों में लेकर भजन गाकर अपना विरोध दर्ज किया।
स्टूडेंट ने किया प्रदर्शन
इसी को लेकर आज यूनिवर्सिटी के आम स्टूडेंस के साथ मिलकर शांतिप्रिय तरीके से प्रदर्शन कर रहे है। जहां हम भगवत गीता भी लेकर आए है। ताकि यूनिवर्सिटी प्रशासन गीता पर हाथ रख छात्रों की जायज मांग को पूरा करने का वादा करें। अगर इसके बाद भी कुलपति ने हमारी समस्या का समाधान नहीं किया। तो आम छात्रों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे। जिसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन जिम्मेदार होगा।
ये भी पढ़े- नेपाल को फसाने के लिए चीन ने बनाया नया प्लान, जानिए पूरा मामला