Rajnath Singh: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। अधिकारियों की तरफ से जानकारी सामने आई है कि राजनाथ सिंह को कोरोना के हल्के लक्षण हैं जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।

वायुसेना सम्मेलन में नही होंगे शामिल

दूसरी तरफ रक्षा मंत्रालय ने बताया कि डॉक्टर्स ने राजनाथ सिंह को आराम करने की सलाही दी है मंत्रालय ने कहा कि राजनाथ आज 20 अप्रैल को दिल्ली में भारतीय वायुसेना के कमांडरों के सम्मेलन में शामिल होने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से अब वह ऐसा नही कर पाएंगे।

राजनाथ सिंह ने किया ट्वीट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि कनाडा की रक्षा मंत्री अनिता आनंद के साथ बातचीत करके खुशी हुई हमने कनाडा की हिंद-प्रशांत रणनीति का स्वागत किया। औद्योगिक सहयोग सहित द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को विकसित करने के तरीकों पर बेहतरीन चर्चा हुई कनाडा की रक्षा कंपनियों को भारत में निवेश और निर्माण के लिए आमंत्रित किया।

 

ये भी पढ़ें- हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष ने दिया विवादित बयान, कहा- ‘Oyo रुम में लड़कियां हनुमान जी की आरती करने तो नहीं जाती’