ये भी पढ़ें: कई बीमारियों का इलाज है अजवाइन,जानें कैसे ?
इंडिया न्यूज़, Raju Shriwastav Health(New Delhi): मशहूर कॉमेडियन राजू जो दिल्ली के एम्स में भर्ती है उन्हें आज से 15 दिन पहले जिम करने के दौरान दिल का दौरा पड़ने के कारण उन्हें यहाँ लाया गया था। आपको बता दे, की कॉमेडियन की हालत में बिलकुल भी सुधर नहीं है। ताज़ा रिपोर्ट्स की माने तो बताया जा रहा है की राजू कोमा में चले गए है। उन्हें 15 दिन से होश नहीं आया है उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटिलेटर पर रखा गया है।
रिपोर्ट्स की माने तो राजू श्रीवास्तव कोमा में जा चुके हैं। मीडिया सूत्रों को बताया गया है कि दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती राजू श्रीवास्तव अब कोमा में हैं। वही रिपोर्ट्स आयी है की राजू का ब्रेन बिलकुल काम करना बंद कर गया है। हालाँकि फैंस ने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है।
हार्ट अटैक के बाद निचे गिरने से ही राजू श्रीवास्तव दिमाग की एक नस ब्लॉक हो गई है। जिस कारणवश कॉमेडियन कोमा में हैं। इसके लिए ही न्यूरोफिज़ियोथेरेपी (Neurophysiotherapy) की मदद ली जा रही है। विशेषज्ञ डा. नीतीश नायक जो देश के जाने माने डॉक्टर है उनके नेतृत्व में राजू श्रीवास्तव का इलाज किया जा रहा है।
एक सप्ताह पहले 17 अगस्त के दिन राजू श्रीवास्तव के दिमाग का सीटी स्कैन किया गया था, जिसके बाद ये बात सामने आयी थी की उनके दिमाग में पानी भर गया है। उनके कोमा में जाने और निधन तक की खबरें भी सोशल मीडिया पर आई थीं। जिसका उनके घरवालों ने जैम कर निंदा की और ऐसी अफवाहों पर ध्यान देने की सलाह दी थी।
कॉमेडियन सुनील पाल ने दावा किया था कि राजू श्रीवास्वत कोमा में चले गए हैं। यह दावा सुनील ने परिवार के सदस्यों से बातचीत के आधार पर किया था। फैंस द्वारा ये भी समझा जा रहा है की राजू श्रीवास्तव के कोमा में होने की जानकारी उनके घरवालों को थी लेकिन उन्होंने फैंस तक नहीं पहुंचाई। एम्स के डाक्टरों की मानें तो राजू श्रीवास्तव के सभी अंग काम कर रहे हैं, सिर्फ ब्रेन में कुछ दिक्कत है जिस कारण वह काम नहीं कर रहा है। उनके शरीर पूरी तरह से ठीक हो चुका है और उनका शरीर पूरी तरह से काम कर रहा है, बस ब्रेन में शिकायत बताई जा रही है। इसके लिए ही अब न्यूरो फीजियोथेरेपी की मदद ली जा रही है।
ये भी पढ़ें: कई बीमारियों का इलाज है अजवाइन,जानें कैसे ?
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…