इंडिया न्यूज, बेंगलूरू, (Rajya Sabha Elections Karnataka): कर्नाटक में भी आज राज्यसभा की 4 सीटों के लिए सुबह 9 बजे से मतदान चल रहा है और राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है। चार सीटों पर छह उम्मीदवार मैदान में हैं। बीजेपी औा कांग्रेस ने एक-एक एक्सट्रा उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। इसका परिणाम यह है कि चौथी सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है।
बता दें कि चार राज्यों कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र में राज्यसभा के लिए आज कुल 57 में से 16 सीटों पर वोटिंग हो रही है। 57 में से 41 सीटों के परिणाम पहले ही आ चुके हैं। मतदान शाम चार बजे तक चलेगा।
कांग्रेस व बीजेपी ने मैदान में उतारे हैं ये उम्मीदवार
बीजेपी ने एक्टर जग्गेश, कर्नाटक के एमएलसी लहर सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को उम्मीदवार बनाया है, वहीं कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए अल्पसंख्यक नेता मंसूर अली खान और पूर्व पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश को मैदान में उतारा है। इसी के साथ जनला दल (सेक्युलर) ने रियल एस्टेट व्यवसायी डी कुपेंद्र रेड्डी को प्रत्याशी बनाया है।
जानिए कितनी हैं राज्य में विधानसभा सीटें, किसके कितने विधायक, जादुई आंकड़ा
गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें हैं। बीजेपी के पास राज्य में 121 विधायक हैं और कांग्रेस के पास 70 विधायक हैं। जेडीएस के प्रदेश विधानसभा में 32 विधायक हैं। जीत के लिए हर उम्मीदवार को 45 विधायकों का वोट चाहिए। हालात देखकर लगता है कि राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी आसानी से 4 में से दो सीटें जीत लेगी। कांग्रेस एक सीट जीत सकती है। जेडीएस के पास 32 विधायकों के साथ जीत के लिए संख्या नहीं है। इसी वजह से चौथी सीट के लिए कर्नाटक में दिलचस्प नतीजे आ सकते हैं।
ये भी पढ़े : कार्तिकेय शर्मा की जीत पक्की, आसान नहीं माकन की डगर
ये भी पढ़े : आज होगा चार राज्यों की 16 सीटों पर राज्यसभा चुनाव, जानिए किस राज्य में क्या है चुनावी माहौल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
हमारे साथ जुड़ें : Twitter| Facebook | YouTube