India News (इंडिया न्यूज), Rajya Sabha Elections:  कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी  ने राज्यसभा में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले वो आज जयपुर के लिए रवाना हुई थी। जहां उन्होंने अपना नामंकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे।

बता दें कि राज्यसभा जाने की स्थिति में संभावना है कि सोनिया गांधी आगामी लोकसभा चुनाव न लड़ें। इससे पहले साल 2019 में सोनिया गांधी ने घोषणा की थी कि यह उनका आखिरी लोकसभा चुनाव होगा। कांग्रेस कर्नाटक, तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सीटें जीतने की स्थिति में है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का राजस्थान से राज्यसभा कार्यकाल इस साल अप्रैल में खत्म हो रहा है।

इन नेताओं का कार्यकाल हो रहा ख़त्म

बता दें कि, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव का कार्यकाल भी अप्रैल में ख़त्म हो रहा है। हाल ही में उच्च सदन से इस्तीफा देने वाले किरोड़ी लाल मीणा का कार्यकाल भी अप्रैल में खत्म हो जाएगा। बीजेपी पहले ही राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया को उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी नेतृत्व से राज्य से राज्यसभा सीट के लिए सोनिया गांधी को नामांकित करने की अपील की थी। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करना 8 फरवरी से शुरू हो गया है।

ये भी पढ़े-