Live
Search
Home > देश > Mausam Noor Joins Congress: कौन हैं नूर, जिन्होंने बदला दिया पश्चिम बंगाल की राजनीति का ‘मौसम’?

Mausam Noor Joins Congress: कौन हैं नूर, जिन्होंने बदला दिया पश्चिम बंगाल की राजनीति का ‘मौसम’?

Mausam Noor Congress Return: TMC की राज्यसभा सांसद मौसम नूर शनिवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं. गौरतलब है कि TMC में शामिल होने से पहले मौसम नूर कांग्रेस की सदस्य थीं.

Written By: Shristi S
Last Updated: January 3, 2026 18:33:37 IST

Mobile Ads 1x1
Mausam Noor Joins Congress: ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की तृणमूल कांग्रेस (TMC) को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों (West Bengal Assembly Election) से पहले एक बड़ा झटका लगा है. TMC की राज्यसभा सांसद मौसम नूर (Mausam Noor) शनिवार को कांग्रेस (Congress) पार्टी में शामिल हो गईं. गौरतलब है कि TMC में शामिल होने से पहले मौसम नूर कांग्रेस की सदस्य थीं. कांग्रेस में उनकी वापसी को घर वापसी के तौर पर देखा जा रहा है. मौसम नूर मालदा के प्रभावशाली खान चौधरी परिवार से हैं. उम्मीद है कि इस कदम से कांग्रेस संगठन के तौर पर मजबूत होगी और मुस्लिम बहुल इलाकों में उसका मनोबल बढ़ेगा.

कौन है मौसम नूर? (Who is Mausam Noor)

मौसम नूर ABA गनी खान चौधरी की बेटी हैं. मौसम नूर ने कहा कि गनी खान चौधरी परिवार अब कांग्रेस के लिए काम करेगा. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाना चाहती हैं. जयराम रमेश ने कहा कि इंदिरा गांधी भी ABA गनी खान चौधरी का सम्मान करती थीं, जो कैबिनेट मंत्री थे. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि बंगाल में कांग्रेस अभी भी ज़िंदा है और पार्टी आगे बढ़ेगी और एक बार फिर मजबूत होगी.

दो बार की लोकसभा सांसद

नूर पार्टी मुख्यालय में पार्टी नेताओं जयराम रमेश, पार्टी महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शुभंकर सरकार की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुईं. नूर का राज्यसभा कार्यकाल इस साल अप्रैल में खत्म हो रहा है. उम्मीद है कि वह आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव मालदा से लड़ेंगी. वह 2009 से 2019 तक दो बार मालदा से लोकसभा सदस्य रहीं, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने 2019 में कांग्रेस छोड़ दी और तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं, TMC के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गईं. इसके बाद पार्टी ने उन्हें 2020 में राज्यसभा भेजा.

MORE NEWS