संबंधित खबरें
CM Yogi के जिस शहर में दबे मिल रहे हैं मंदिर, वहां राज करता था ये ताकतवर हिंदू राजा, सैनिकों से करवाया था ऐसा काम
जिसके लिए ईरान ने दिया था फांसी का हुक्म, राजीव गांधी ने कर दिया था बैन, 36 साल बाद भारत लौटी वो किताब
80 हजार नहीं… इतनी थी अतुल सुभाष की सैलरी, खुलासे के बाद दंग रह गई पुलिस; मामले में आया नया मोड़
बढ़ेंगी Rahul Gandhi की मुश्किलें, ममता-केजरीवाल ने मिलकर लिखी ऐसी स्क्रिप्ट, INDIA Bloc से बाहर हो जाएगी कांग्रेस?
अतुल सुभाष जैसा एक और कांड…वीडियो बना शख्स ने किया सुसाइड, बीवी नहीं ये औरत बनी विलेन
अतुल की पत्नी निकिता का इस मुस्लिम शख्स से था संबंध? बेचारे सुभाष से उसी के खाते में पैसे मंगाकर करती थी ऐश! खुलासे के बाद दंग रह गए लोग
India News (इंडिया न्यूज़),Raksha Bandhan 2023:आज कल ऑनलाइन ट्यूटर अपने अलग अंदाज से पढाने की कला की वजह से सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो जाते हैं। पटना के फेमस ऑनलाइन ट्यूटर खान सर को भी उनके बोलने और पढंने के अलग अंदाज के लिए पहचाना जाता है। छात्र उनके पढाने के तरिका और ज्ञान की तारीफ करते नहीं थकते। खान सर आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। बता दें खान सपर एक बार फिर चर्चाओं में बने हुएं हैं। ऐसे में रक्षाबंधन के खास अवसर पर खान सर सोशल मिडिया पर छाए हुए हैं। लेकिन इस बार वजह उनके बोलने का तरीका और पढ़ाने का स्टाइल नहीं है। बल्कि वजह खान सर के द्वारा बानाए नए वर्ल्ड रिकार्ड का है।
#KhanSir, popular online #tutor, who claims over 7,000 #students tied him rakhi on #RakshaBandhan 😅#viralvideo #RakshaBandhan2023 #Rakhi2023 #RakhiCelebration #RakhiPurnima pic.twitter.com/wNLHGxzM8b
— Madhuri Adnal (@madhuriadnal) August 30, 2023
छात्रों के प्रिय खान सर ‘राखी’ के चलते चर्चा का मुद्दा बन गए हैं। दरअसल खान सर के कोचिंग सेंटर में रक्षाबंधन के खास अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। ऐसे में पुरे बिहार में फेमस खान सर के इस प्रोग्राम में
ढेरों छात्र शामिल हुए थे। जाानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में 10 हजार से ज्यादा बच्चे आए थे। मामला ये है कि इन सभी छात्रों मे खान सर को अपना भाई मानते हुए उनकी कलाई पर राखी बांधी। रिपोर्ट्स की मानें तो खान सर को 7000 लड़कियों ने राखी बांधी। राखी का ये खास कार्यक्रम करीब ढाई से तीन घंटे तक चला। ऐसे में ढाई से तीन घंटे तक लडकियां खान सर को राखी बांधती रहीं। फिर क्या था कुछ ही घंटों के अंदर खान सर की कलाई राखियों से भर गई।
इस पुरे कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें छात्राओं के द्वारा खाान सर को भाई माानकर राखी बांधी गई है। यहां तक कि खुद खान सर ने भी अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राखी से भरा उनका हाथ देखा जा सकता है। खान सर ने यह दावा भी किया है कि ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। क्योंकि पहले कभी किसी को इतनी ज्यादा राखियां नहीं बांधी गई हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं तो अब अपना हाथ भी नहीं उठा सकता। क्योंकि मेरे हाथ पर 7 हजार से ज्यादा राखियां बांधी गई हैं।’ खान सर ने आगे यह भी कहा कि जब वह इन राखियों को खोलते वक्त गिनेंगे, तभी सही आंकड़ा बता पाएंगे कि उनके हाथों पर कितनी राखियां बांधी गईं। उन्होंने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से सभी लड़कियों से राखी बंधवाई।
यह भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.