India News (इंडिया न्यूज़), Ram Mandir: राम मंदिर का भव्य उद्घाटन 22 जनवरी को किया गया। इस प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में देश भर के कई दिग्गज शामिल हुएं। बॉलीवुड के सितारों से लेकर खेल और पॉलिटिकल जगत के धुरंधर भी शामिल हुएं। राम मंदिर के निमार्ण के साथ अयोध्या शहर का भी नवीकरण किया जा रहा है। जिसे लेकर रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक का उद्घाटन किया गया है। अब अयोध्या एयरपोर्ट को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है।
8 नए उड़ान मार्ग का शुभारंभ
मिल रही जानकारी के मुताबिक तीर्थयात्रियों के लिए 1 फरवरी 2024 से 8 नए उड़ान मार्ग का शुभारंभ किया जाएगा। इन नए मार्गों में दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, दरभंगा, मुंबई, जयपुर, पटना और बेंगलुरु भी शामिल है। अब यहां के यात्रियों के लिए रामलला का दर्शन करना और भी ज्यादा आसान होगा। बता दें कि अयोध्या में बने महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन पीएम मोदी ने 30 दिसंबर को किया था। वहीं प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अयोध्या को दुनिया के सबसे भव्य तीर्थ पर्यटन स्थल बनाने के वादे किए हैं।
Also Read:
- America: अमेरिका में भारत के दूतावास ने भारतीय छात्र पर जानलेवा हमले की निंदा की, जानें क्या कहा
- Weather Update Today: उत्तर भारत सहित Delhi-NCR में कोहरे की साया, पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही वर्फबारी