India News (इंडिया न्यूज), Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला विराजमान हुए 11 दिन हो गए हैं। इन 11 दिनों में 25 लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा रामलला को हर दिन औसतन एक करोड़ रुपये का चढ़ावा चढ़ाया जा रहा है। इन 11 दिनों में रामलला को मिले प्रसाद और दान की कीमत 11 करोड़ रुपये है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुताबिक, पिछले 10 दिनों में दान पेटियों में करीब 8 करोड़ रुपये जमा हुए हैं और करीब 3.50 करोड़ रुपये ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं।
ट्रस्ट कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता के मुताबिक गर्भगृह के सामने दर्शन पथ के पास चार बड़े आकार की दान पेटियां रखी गई हैं, जिनमें श्रद्धालु दान कर रहे हैं। इसके अलावा 10 कम्प्यूटरीकृत काउंटरों पर भी लोग दान करते हैं। इन दान काउंटरों पर मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है, जो शाम को काउंटर बंद होने के बाद प्राप्त दान राशि का हिसाब ट्रस्ट कार्यालय में जमा करते हैं। 11 बैंक कर्मचारियों और तीन मंदिर ट्रस्ट कर्मचारियों सहित 14 कर्मचारियों की एक टीम चार दान पेटियों में चढ़ावे की गिनती कर रही है। गुप्ता ने कहा कि चंदा इकट्ठा करने से लेकर उसकी गिनती तक का काम सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होता है।
बता दें कि, उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी है। हालांकि श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले बुधवार तक उत्तर प्रदेश के बड़े इलाके घने कोहरे से ढके रहेंगे। पश्चिमी विक्षोभ के कारण 31 जनवरी से 2 फरवरी तक प्रदेश में बारिश की भी संभावना है। मंदिर प्रशासन के नए समय के मुताबिक, रामलला की मूर्ति की शृंगार आरती सुबह 4.30 बजे शुरू होगी। मंगलवार की नमाज सुबह साढ़े छह बजे अदा की गई। इसके बाद सुबह 7 बजे से मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया जाता है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड और कोहरे की परवाह किए बिना श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए सुबह से ही कतार में लगे नजर आ रहे हैं।
Also Read:-
Seema Haider: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर एक…
India News UP(इंडिया न्यूज), Anandiben patel on Kumbhakaran: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने…
India News (इंडिया न्यूज),Jodhpur Fire News: जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में रविवार (17 नवंबर)…
Delhi News: बढ़ते प्रदूषण के बीच सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्यों को निर्देश देने के बाद…
पुरुषों में दिखाई दे रहें हैं ये 5 गंभीर लक्षण तो समझ जाएं इस खतरनाक…
India News Delhi(इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो गया…