India News (इंडिया न्यूज), Ram Mandir Inauguration: राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी काफी तेजी से की जा रही है। अब महज कुछ दिनों का समय बचा है, जब राम लला मंदिर में विराजेंगे। इस दिन का लोगों को बेसर्बी से इंतजार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी और अयोध्या को लेकर एक दिलचस्प कहानी है। जो करीबन 32 साल पुरानी है।
इसी दिन (14 जनवरी) 1992 में नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर को लेकर एकता यात्रा निकाला था। यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर होती हुए अयोध्या में राम जन्मभूमि पहुंची थी। उस समय रामलला को टेंट में रखा गया था। पीएम मोदी राम लला के दर्शन के बाद प्रतिमा को काफी देर तक निहारते रहें। जिसके बाद मोदी को पत्रकारों ने घेर लिया। उस समय एक पत्रकार ने नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि अब आप यहां कब आएंगे। तब मोदी ने कहा था कि मंदिर बनने के बाद आउंगा। पीएम मोदी ने उस समय इस यात्रा की शुरुआत आरएसएस के पूर्व प्रचारक और गुजरात भाजपा के महासचिव के रूप में की थी। इस दौरान मुरली मनोहर जोशी ने उनका साथ दिया था।
Ram Mandir Inauguration की तैयारी में सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया है। धाम में यूपी के विभिन्न जिलों के 100 से ज्यादा डीएसपी, लगभग 325 इंस्पेक्टर और 800 उपनिरीक्षकों को तैनाती की गई है। मुख्य समारोह से पहले पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 11 हजार जवान तैनात किए जाएंगे। वीआईपी सुरक्षा के लिए तीन डीआईजी, 17 एसपी, 82 डीएसपी, 40 एएसपी, 90 इंस्पेक्टर के साथ 1 हजार से ज्यादा कान्सटेबल और 4 कंपनी पीएसी को तैनात की गई है।
Also Read:-
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…