Ram Navami Voilence: राम नवमी के दो दिन बाद पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में 2 अप्रैल को रामनवमी के दिन शोभायात्रा निकाली गई थी। जिसके चलते 2 गुटों में झड़प हो गई थी, जिसकी वजह से इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के कुछ हिस्सों में सोमवार 3 मार्च रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवाएं भी बंद हो गई थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार 2 अप्रैल को रिषड़ा थाना क्षेत्र में दो शोभायात्रा निकाली गईं थी। जिसमें एक शोभायात्रा पर शाम करीब सवा छह बजे हमला हुआ साथ ही शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा में कुछ पुलिस कर्मियों को भी चोटिल हो गए।
रिषड़ा वार्ड और सेराम्पोर की वार्ड संख्या 24 में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर की गई है। रिषड़ा और सेराम्पोर के कुछ हिस्सों में सोमवार (3 अप्रैल) रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। इस बीच बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा। बदमाशों, गुंडों और ठगों से सख्ती से निपटा जाएगा राज्य की उद्योग मंत्री शशि पांजा ने हिंसा की कड़े शब्दों मेंं निंदा की साथ ही उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी राज्य में शांति भंग करने की कोशिश कर रही है।
रामनवमी के दिन 30 मार्च को दो गुटों के बीच देशभर में कई जगह हिंसा की घटनाएं देखने को मिली रामनवमी पर गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में भारी बवाल हुआ। कई जगह हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुई देशभर में हिंसा के दौरान 22 लोगों के घायल होने की खबर है। उधर पुलिस ने एक्शन लेते हुए 74 लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, अब हालात काबू में है और पश्चिम बंगाल के हुगली में धारा 144 लगा दी गई है।
ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: जानिए अपने शहर में तेल के दाम, कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…