संबंधित खबरें
Rahul Gandhi ने बुजुर्ग को धक्का देकर 'RSS की लाठी' पर मढ़ी गलती? ICU में भर्ती हुआ सांसद तो कांग्रेस ने दी ये सफाई
मुंबई के सरकारी दफ़्तर में रिश्वत का खेल, सीबीआई ने प्लान बना मारा छापा, सात हुए गिरफ्तार
Rahul Gandhi की इस हरकत से बुजुर्ग BJP सांसद का फटा सिर? वीडियो में सुनाया दर्द, अब कांग्रेस की खैर नहीं
हे भगवान! दर्दनाक तरह से लुटा नई दुल्हन का सुहाग, मेंहदी वाले हाथों से बीनने पड़े टुकड़े, कहानी सुनकर रो पड़ी इंसानियत
पचासों हिंदुओं को मौत के घाट उतरने वाले आतंकी के जनाज़े में पहुंचे कई बड़े नेता-अभिनेता, लोग बोले- 'देख लो हिंदुओं क्या'!
संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद पर लगा बड़ा आरोप, घर के बाहर तैनात है भारी सुरक्षा बल, पूरा मामला जान उड़ जाएगा होश
India News (इंडिया न्यूज), Sudhanshu Trivedi: भाजपा से राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर प्रतिक्रिया दी है। इस बार लोकसभा के पहले सत्र के दौरान राहुल गांधी ने गुजरात में भाजपा को हराने की बात कही थी। इसके साथ ही उन्होंने अयोध्या में भाजपा की हार पर तंज कसा था। भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जब से राहुल गांधी विपक्ष के नेता बने हैं। उनके व्यवहार में परिपक्वता की जगह घबराहट और अहंकार दिखाई दे रहा है। दरअसल विपक्ष के नेता ने संसद में मोदी सरकार पर आरोप लगाया था कि अयोध्या में एयरपोर्ट बना, जमीन छीनी गई, लेकिन लोगों को मुआवजा नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया था कि अयोध्या के उद्घाटन के दौरान अयोध्या के लोग काफी दुखी थे।
भाजपा के राज्यसभा सांसद ने कहा कि अयोध्या के बारे में वे जो कहते हैं। उससे लगता है कि भगवान राम का मंदिर जिस भव्य तरीके से बनाया गया, उसका दर्द झलकता है। वहीं गुजरात में कांग्रेस का वोट शेयर आधा हुआ है। गुजरात में भाजपा को हराने के दावों पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस का वोट शेयर आधा हो गया है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने वहां ऐसी सीटें खोईं जो उसने 1947 के बाद से नहीं खोई थीं। राज्यसभा सांसद ने कहा कि अगर आप खुद को शिव भक्त कहते हैं तो धार्मिक विषयों पर सम्मान और गरिमा के साथ बात करें। भगवान शंकर ने भी भगवान राम की स्तुति की है। शिव के भक्त भी राम के खिलाफ थे। अहंकार को त्यागें और विनम्रता, ईमानदारी, गंभीरता और गरिमा के साथ बात करें।
अयोध्या और कुछ अन्य जगह पर हमें वांछित परिणाम नहीं मिले, इसमें किसी भी प्रकार से असहज होने की कोई बात नहीं है।
यह स्थिति 30 साल पहले भी आयी थी, जब 1994 में उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा कांग्रेस ने मिलकर सरकार बना ली थी, इन सारे मौसेरे भाइयों ने तब एक नारा दिया था मिले मुलायम… pic.twitter.com/UNg4sG9RKL— Dr. Sudhanshu Trivedi (@SudhanshuTrived) July 7, 2024
राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप कई राज्यों में सत्ता में हैं। जिन राज्यों में आपकी सरकार है, वहां लोगों को तुरंत 8,500 रुपये दीजिए। जब हम विपक्ष में थे, तो हमने गुजरात मॉडल का प्रदर्शन किया था। गुजरात को बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट का अवॉर्ड मिलता था, जो 2008-2009 के बाद बंद कर दिया गया। हमने मध्य प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में भी काम करके दिखाया। कर्नाटक में हमने किसानों को जीरो फीसदी ब्याज पर पैसा देकर दिखाया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.