देश

Ramesh Bidhuri Controversy: बिधूड़ी की टिप्पणी पर अखिलेश यादव की मांग, कहा- ऐसे नेताओं के चुनाव लड़ने पर लगे रोक

India News (इंडिया न्यूज़), Ramesh Bidhuri Controversy: बीजेपी संसद रमेश बिधूड़ी की BSP सांसद दानिश अली पर अमर्यादित टिप्पणी पर शुक्रवार को सियासी घमासान शुरु हो गया है। विपक्षी दलों के तमाम नेता इस मामले पर बीजेपी को घेरने में लगी हैं। इसके अलावा विपक्ष लोकसभा स्पीकर से इस मामले को लेकर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाही करने की मांग कर रही हैं। वहीं बीजेपी ने भी इस मामले में संसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ एक्शन लिया है। बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

सदन को छोड़ने पर विचार करूंगा- दानिश अली

इस मामले में कड़ी कार्रवाही मांग करते हुए संसद दानिश अली ने कहा कि अगर न्याय नहीं हुआ तो वो सदन से इस्तिफा देंगे। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा और स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं भरे मन से इस सदन को छोड़ने पर विचार करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि “मुझे यकीन है कि लोकसभा स्पीकर कल की घटना का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करेंगे। मैंने इस पर नोटिस दिया है क्योंकि सब चीज़ रिकॉर्ड पर है। अगर मेरे जैसे चुने हुए इंसान की स्थिति ऐसी है तो आम इंसान की क्या होगी?”

“हमेशा-हमेशा के लिए पाबंदी लगा देनी चाहिए”

सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोग केवल चेहरे से नहीं पहचाने जाते अपनी जुबान से भी पहचाने जाते हैं। भाजपा के सिर्फ एक नेता के ऐसे विचार नहीं हैं, अगर हम पुराने बयान उठाकर देखें तो बहुत सारे नेता ऐसे मिलेंगे जिन्होंने असंसदीय भाषा में टिप्पणी की है। इन पर हमेशा-हमेशा के लिए पाबंदी लगा देनी चाहिए। पूरी पाबंदी इनपर हो जिससे ये चुनाव भी न लड़ पाएं।

फिनाइल का भी इंतजाम करना चाहिए- महबूबा मुफ्ती

इस मामले पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “आपने नया संसद भवन बनाया उसके साथ आपको फिनाइल भी खरीद कर ले जानी चाहिए थी। ऐसे दरिंदे, जो इस तरह की जुबान का इस्तेमाल करते हैं, उनका दिमाग और मुंह धो देते जिससे बात करने से पहले उनकी जुबान साफ हो जाती और इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते। भाजपा को नए संसद भवन में अपने लोगों के लिए फिनाइल का भी इंतजाम करना चाहिए।”

यह भी पढ़ेंः-

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

क्या आने वाले समय राष्ट्रपति बनेंगे एलन मस्क? इस सवाल का ट्रंप ने दिया ऐसा जवाब, हिल गए बाकी देश

ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…

11 minutes ago

दक्षिण अमेरिकी देश में हुआ जयपुर जैसा अग्निकांड, हादसे में 30 से ज़्यादा लोगों की हुई मौत, जाने कैसे हुई दुर्घटना

अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…

1 hour ago

यमुना नदी पर नया पुल तैयार, महीने भर बाद ट्रेनों को मिलेगी रफ्तार, 1866 में हुआ था पुराने पुल का निर्माण

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…

2 hours ago

प्रदूषण से घुटा दिल्ली के जल निकायों का दम, MCD के वकील ने मांगा 4 हफ्ते का समय

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…

3 hours ago