India News (इंडिया न्यूज़), Ramesh Bidhuri Controversy: बीजेपी संसद रमेश बिधूड़ी की BSP सांसद दानिश अली पर अमर्यादित टिप्पणी पर शुक्रवार को सियासी घमासान शुरु हो गया है। विपक्षी दलों के तमाम नेता इस मामले पर बीजेपी को घेरने में लगी हैं। इसके अलावा विपक्ष लोकसभा स्पीकर से इस मामले को लेकर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाही करने की मांग कर रही हैं। वहीं बीजेपी ने भी इस मामले में संसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ एक्शन लिया है। बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
सदन को छोड़ने पर विचार करूंगा- दानिश अली
इस मामले में कड़ी कार्रवाही मांग करते हुए संसद दानिश अली ने कहा कि अगर न्याय नहीं हुआ तो वो सदन से इस्तिफा देंगे। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा और स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं भरे मन से इस सदन को छोड़ने पर विचार करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि “मुझे यकीन है कि लोकसभा स्पीकर कल की घटना का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करेंगे। मैंने इस पर नोटिस दिया है क्योंकि सब चीज़ रिकॉर्ड पर है। अगर मेरे जैसे चुने हुए इंसान की स्थिति ऐसी है तो आम इंसान की क्या होगी?”
“हमेशा-हमेशा के लिए पाबंदी लगा देनी चाहिए”
सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोग केवल चेहरे से नहीं पहचाने जाते अपनी जुबान से भी पहचाने जाते हैं। भाजपा के सिर्फ एक नेता के ऐसे विचार नहीं हैं, अगर हम पुराने बयान उठाकर देखें तो बहुत सारे नेता ऐसे मिलेंगे जिन्होंने असंसदीय भाषा में टिप्पणी की है। इन पर हमेशा-हमेशा के लिए पाबंदी लगा देनी चाहिए। पूरी पाबंदी इनपर हो जिससे ये चुनाव भी न लड़ पाएं।
फिनाइल का भी इंतजाम करना चाहिए- महबूबा मुफ्ती
इस मामले पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “आपने नया संसद भवन बनाया उसके साथ आपको फिनाइल भी खरीद कर ले जानी चाहिए थी। ऐसे दरिंदे, जो इस तरह की जुबान का इस्तेमाल करते हैं, उनका दिमाग और मुंह धो देते जिससे बात करने से पहले उनकी जुबान साफ हो जाती और इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते। भाजपा को नए संसद भवन में अपने लोगों के लिए फिनाइल का भी इंतजाम करना चाहिए।”
यह भी पढ़ेंः-
- Women Reservation Bill: “OBC समाज लड़ाकू समाज है” अपना अधिकार लेकर रहेंगे, बोले तेजश्वी यादव
- Women Reservation Bill: देश में पूर्ण बहुमत की सरकार हो तो बड़े फैसले ले सकते हैं- PM Modi