India News(इंडिया न्यूज़), Ramesh Bidhuri Controversy: लोकसभा में को कार्यवाही के दौरान बीजेपी संसद रमेश बिधूड़ी के बयान वे सियासी जमीन में गर्मा गर्मी पैदा कर दी है। (Ramesh Bidhuri Controversy) गुरुवार (22 सिंतबर) को लोकसभा में चर्चा के दौरान बीजेपी संसद रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी संसद दानिश अली को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया। जिसके बाद लोकसभा में हंगामा शुरु हो गया। बीजेपी संसद के बयान पर लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने भी कड़े शब्दों में आपत्ती जताई। वहीं विपक्ष ने बीजेपी संसद के बयान पर घेराव किया है।
इसे भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा- औवेसी
AMIM चीफ असदुद्दीन औवेसी ने भी मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इस वीडियो में चौंकाने वाला कुछ नहीं है। भाजपा एक अथाह खाई है, इसलिए हर दिन एक नया निचला स्तर मिल जाता है। मुझे भरोसा है कि इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। संभावना है कि आगे इसे भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा। असदुद्दीन औवेसी ने आगे कहा, आज भारत में मुसलमानों के साथ वैसा ही सुलूक हो रहा है, जैसा हिटलर के जर्मनी में यहूदियों के साथ किया जाता था। मेरा सुझाव है कि जल्द इस वीडियो को अरबी में डब करें और अपने हबीबियों को भेजें।
संजय सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
आप संसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए अपने सोसल मीडिया आकाउंट एक्स पर लिखा, “मोदी जी क्या संसद में आपके साथ आतंकवादी बैठते हैं? क्या RSS में यही भाषा और संस्कार सिखाया जाता है? मैंने तो मणिपुर की हिंसा का मामला उठाया मुझे निलंबित कर दिया गया। दनिश अली के साथ गाली गलौज करने वाले इस सांसद पर क्या कार्यवाही होगी?”
मुसलमान ये सब बातें सुनकर बहुत निराशा हुई- संसद एसटी हसन
समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा कि आमतौर पर इस तरह की भाषा का इस्तेमाल मूर्ख और निम्न स्तर के लोग करते हैं। यह एक मर्यादा है।” संसद को नष्ट कर दिया गया और इसके साथ ही स्पीकर ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। छोटे-छोटे कारणों से लोग निलंबित हो जाते हैं (संसद में) लेकिन वह (रमेश बिधूड़ी) अभी तक निलंबित नहीं हुए हैं। हम, इस देश के मुसलमान ये सब बातें सुनकर बहुत निराशा हुई है, हमने कभी नहीं सोचा था कि इस देश में ऐसा दिन भी आएगा जब संसद के अंदर खुलेआम मुसलमानों का अपमान किया जाएगा।”
बसपा प्रमुख मायावती ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, बसपा प्रमुख मायावती ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली से भाजपा सांसद द्वारा बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी को हालाँकि स्पीकर ने रिकार्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी भी दी है व वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफी मांगी, किन्तु पार्टी द्वारा उनके विरुद्ध अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना दुखद/दुर्भाग्यपूर्ण।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि लोकसभा में बीते दिन चंद्रयान-3 को लेकर चर्चा चल रही थी। इस दौरान बिच में टोकने पर बीजेरी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी संसद दानिश अली को अपशब्द कहने शुरु कर दिए। सामने आए वीडियो से पता चलता है कि उन्होंने इस दौरान उग्रवादी जैसे शब्दों का प्रयोग किया। इस प्रकार उनकी टिप्पणी को विपक्षी दलों ने संसद में हंगामा करते हुए आपत्ती जताई।
ये भी पढ़े-
- Women Reservation Bill: देश में पूर्ण बहुमत की सरकार हो तो बड़े फैसले ले सकते हैं- PM Modi
- Women Reservation Bill: “OBC समाज लड़ाकू समाज है” अपना अधिकार लेकर रहेंगे, बोले तेजश्वी यादव