क्या है पूरा मामला
बता दें कि लोकसभा में बीते दिन चंद्रयान-3 को लेकर चर्चा चल रही थी। इस दौरान बिच में टोकने पर बीजेरी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी संसद दानिश अली को अपशब्द कहने शुरु कर दिए। सामने आए वीडियो से पता चलता है कि उन्होंने इस दौरान उग्रवादी जैसे शब्दों का प्रयोग किया। इस प्रकार उनकी टिप्पणी को विपक्षी दलों ने संसद में हंगामा करते हुए आपत्ती जताई।
राजनाथ सिंह ने बयान पर जाहिर की निराशा
खबरों की माने तो बीजेपी नेता बिधूड़ी के बयान को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने निराशा जाहिर की है। राजनाथ सिंह ने कहा कि मैंने इस तरह की कोई टिप्पणी नहीं सुनी है और अगर विपक्ष के सदस्यों की किसी विषय के लेकर भावनाओं में आहत हुआ है तो मैं माफी मांगता है। बता दें की राजनाथ सिंह ने बिधूड़ी के इस बयान को संसद में डिलीट करने का आग्रह भी किया।
यह भी पढ़ेंः-