India News (इंडिया न्यूज), Rameshwaram Cafe Blast Case: बेंगलुरु के रामेश्वर कैफे में बम रखने के आरोपी पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा गया है। इसके अलावा केंद्रीय जांच एजेंसी ने आरोपी की फोटो भी जारी की है. इस फोटो में आरोपी हाथ में बैग लिए और टोपी लगाए नजर आ रहा है।

एनआईए ने रामेश्वरम कैफे में बम रखने वाले शख्स के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। एनआईए ने कहा कि पहचान बताने वाले व्यक्ति की जानकारी गुप्त रखी जाएगी।

ये भी पढ़े:-भारत और साउथ कोरिया इन क्षेत्रों में बढ़ा सकता है दोस्ती, JCM के बैठक में बोले S Jaishankar

1 मार्च को बेंगलुरु में धमाका

बता दें कि 1 मार्च को बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वरम कैफे में धमाका हुआ था. इसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच एनआईए कर रही है। इससे पहले कैफे में हुए धमाके की फुटेज सामने आई थी। इसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स ने रवा इडली का ऑर्डर दिया था।

इसके बाद उसने अपना बैग काउंटर के पास रखा और बिना ऑर्डर लिए चला गया। कैफे के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में शख्स तेजी से भागता नजर आ रहा है। फुटेज में देखा गया कि शख्स ने टोपी पहनी हुई थी और उसके हाथ में एक बैग था। उन्होंने मास्क और चश्मा पहन रखा था।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है शख्स

शख्स की सीसीटीवी फुटेज जारी होने के बावजूद सुरक्षा एजेंसियां अभी तक आरोपी तक नहीं पहुंच पाई हैं. ऐसे में अब एनआईए ने 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. कर्नाटक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। एनआईए इस मामले में आतंकी एंगल से जांच कर रही है.

ये भी पढ़े:-Courts To Votes: कोर्ट से वोट तक, जानिए अभिजीत गंगोपाध्याय और उनके विवाद के बारे में