India News (इंडिया न्यूज़), Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होना है। इस दिन राम लला अपने महल में विराजेंगे। जिसे लेकर काफी तेजी से तैयारी की जा रही है। एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया जाएगा। इस पावन दिन का हिस्सा बनने के लिए देश के कई बड़े चेहरों को न्योता भेजा गया है। राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए दुनिया भर से लोग आ रहे हैं। इसी बीच इस अवसर से जुड़ी एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है।
- एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन
- सबसे पहले भगवान को आईना दिखाया जाना है
इन पांच लोगों का नाम शामिल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले पांच लोग राम लला की मूर्ती का दर्शन करेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के समय पांच लोग गर्भगृह में मौजूद रह सकते हैं। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत और मुख्य आचार्य का नाम शामिल है। इस समय मंदिर का पट बंद रहेगा। सबसे पहले भगवान को आईना दिखाया जाना है।
पूरे शहर में तैयारी तेज
बता दें इस मौके पर दुनिया भर से लोग अयोध्या पहुंचने वाले हैं। जिसे लेकर शहर में तेजी से काम चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। । वहीं लोगों के आगमन में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए भी खास तैयारी की जा रही है। अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को करेंगे। एयरपोर्ट के साथ ही रेलवे स्टेशन को भी काफी भव्य तरीके से तैयार किया गया है। करोड़ो रुपए के खर्च के बाद रेलवे स्टेशन भवन को मंदिर के रूप में बनाया गया है। यह भवन आधुनिक सुविधाएं से लैस है।
Also Read:
- Ambati Rayudu: पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने थामा YSR कांग्रेस का दामन
- Ayodhya Ram Mandir: 3 चरणों में हो रहा अयोध्या राम मंदिर निर्माण, समिति के अध्यक्ष ने दी पूरी जानकारी
- Earthquake In Japan: जापान के कुरील द्वीप समूह में भूकंप के जोरदार झटके, 6.3 की रही तीव्रता