संबंधित खबरें
कौन हैं गौतम अडानी की होने वाली बहू? क्यों किया जा रहा इंटरनेट पर इतना सर्च?
गोवा में घूमने का बना रहे हैं प्लान, हो जाएं सावधान, खाली हो सकती है तिजोरी
Muslim Population In India: भारत का एकलौता राज्य जहां 100 में 97 मुसलमान, लेकिन फिर भी इस प्रदेश में नहीं है कोई इस्लाम का नाम लेने वाला तक!
बेटे ने हनीमून पर ऐसा क्या किया कि घर वालों को आ गई पुलिस की फोन, सुन दंग रह गए लोग, पड़ोसी ने खोली सारी पोल
Parade of Planets: इन तारीखों को रात के अंधेरे में देखें आसमान, मिलेगा स्वर्ग का सीधा नजारा, 6 ग्रह मिलकर करेंगे ऐसा कारनामा
775 करोड़ की मालकिन, पीठ पर झोला डालकर पहुंची कुंभ, Viral Video देख हैरानी में पड़ गए लोग
India News(इंडिया न्यूज), Delhi IAS Coaching Centre Tragedy: 27 जुलाई को दिल्ली के राव आईएएस स्टडी सर्किल (एक कोचिंग सेंटर) में यूपीएससी के तीन उम्मीदवारों की मौत के बाद पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में राव आईएएस स्टडी सर्किल के सीईओ और मालिक अभिषेक गुप्ता और समन्वयक देशपाल सिंह का भी नाम शामिल है। उन्हें मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं अब इस मामले में मृतक छात्रों के परिवारों के लिए कोचिंग सेंटर की तरफ से मुआवजे की पेशकश की गई है।
बता दें कि राव आईएएस अकादमी सर्किल ने अब मृतकों के परिवार को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा देने की पेशकश की है। कोचिंग संस्थान के वकील मोहित सराफ ने चार दिनों से मौतों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समक्ष यह प्रस्ताव रखा। राऊ आईएएस के अधिवक्ता मोहित सराफ ने कहा,”हम मृतक छात्रों के परिवारों को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की पेशकश कर रहे हैं। 25 लाख रुपये तुरंत और 25 लाख रुपये तब दिए जाएंगे जब संगठन के सीईओ अभिषेक बाहर आएंगे और हम बाकी 25 लाख रुपये का भुगतान करने के लिए वित्तीय आवश्यकता को पूरा कर सकेंगे। मैंने यह भी वादा किया है कि अगले हिस्से का भुगतान छह महीने के भीतर किया जाएगा।’
#WATCH | Old Rajinder Nagar Coaching Centre incident | Delhi: Rau IAS’ Advocate Mohit Saraf says, “What we are offering is a Rs. 50 lakh compensation to each one of the students who has lost his life. Rs. 25 lakhs right away and Rs. 25 lakhs once Abhishek, CEO of the… pic.twitter.com/pr7tW4nDXv
— ANI (@ANI) August 1, 2024
अभिषेक गुप्ता फरवरी 2009 से राउ के आईएएस स्टडी सर्किल का नेतृत्व कर रहे हैं। अभिषेक गुप्ता ने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज से स्नातक किया है। बता दें कि बीते शनिवार को दिल्ली में भारी बारिश के बाद राऊ के आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भर गया। दिल्ली अग्निशमन विभाग को शाम करीब 7 बजे बेसमेंट में फंसे छात्रों के बारे में संकट की सूचना मिली। लगातार बारिश के कारण बेसमेंट में पानी भर गया और दमकलकर्मियों को पानी को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कोचिंग में हुए इस हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई थी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.