इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: 
17वीं शताब्दी में लिखी एक दुर्लभ किताब इंग्लैंड में मिली है। इस किताब में शनि और बृहस्पति पर दूसरी दुनिया होने की बात का ज़िक्र किया गया है। इन सभी बातों पर मुश्किल से ही कोई यकीन करेगा। लेकिन एक ऐसा तबका भी है जो एलियंस और दूसरी दुनिया को मानता है। हो सकता है कि वो लोग इस किताब में लिखी बातों का यकीन कर सकते हैं। जल्द ही किताब की नीलामी की जाएगी।

क्रिस्टियान ह्यूजेंस ने 1698 में लिखी थी किताब

सन 1698 में यह किताब डच गणितज्ञ, भौतिक विज्ञानी, खगोलशास्त्री क्रिस्टियान ह्यूजेंस (Christiaan Huygens) ने लिखी थी। किताब में उन्होंने सवाल किया था कि क्या ईश्वर बाकी ग्रहों को सिर्फ पृथ्वी से देखे जाने के लिए बनाएगा? इसका कोई न कोई उद्देश्य ज़रूर होना चाहिए और वह उद्देश्य है जीवन।

324 साल पहले के लोगों का ज़िक्र

किताब का मूल्यांकन करने वाले जिम स्पेंसर (Jim Spencer) का कहना है कि “पुस्तक में यह बताने की कोशिश की गई है कि दूसरी दुनिया के लोग कैसे दिखते होंगे, वे अपना समय कैसे बिताते होंगे। यहां तक ​​​​कि उनका संगीत कैसा लगता होग। यह मजाक लगता है, लेकिन इसे वैज्ञानिक तर्कों से जोड़कर बताया गया है और कौन जानता है कि इस मामले पर हमारे अपने विचार, 324 साल पहले के लोगों को कैसे दिखाई देते होंगे।”

किताब में लिखा गया है कि “दूसरी दुनिया के ये जीव किसी को भी पकड़ सकते हैं, कुछ भी फेंक सकते हैं, यहां तक ​​​​कि जमीन से छोटी से छोटी चीज भी ले सकते हैं। उनके पैर अजीब हैं। कहीं- कहीं तो वे उड़ना भी जानते हैं।”

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे

ये भी पढ़े : करण कुंद्रा ने लिया बांद्रा में 14 करोड़ का अपार्टमेंट, स्टांप ड्यूटी की कीमत जानकर आप रह जाएंगे हैरान

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube