India News (इंडिया न्यूज), Rashmika Mandanna : हाल ही में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के वायरल हुए डीपफेक वीडियो मामले ने देश के जाने माने हस्तियों को हिला कर रख दिया था। इस केस में दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज कर लिया है। खबर एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार (10 नवंबर) को कहा, ”रश्मिका मंदाना के डीपफेक एआई-जनरेटेड वीडियो के संबंध में भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code- IPC), 1860 की धारा 465 और 469 और आईटी अधिनियम, 2000 की धारा 66सी और 66ई के तहत दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल पुलिस थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही जांच जारी है।
In regard to the deepfake AI-generated video of Rashmika Mandana, an FIR u/s 465 & 469 of the IPC, 1860 and section 66C & 66E of the IT Act, 2000 has been registered at PS Special Cell, Delhi Police and an investigation has been taken up: Delhi Police
— ANI (@ANI) November 10, 2023
इस केस के सामने आते ही इंडस्ट्री में हंगामा हो गया था। जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वह बेहद डरी हुई हैं। जिसके बाद एक्ट्रेस के समर्थन में उनके फैंस के साथ-साथ बिग बी अमिताभ बच्चन से लेकर कई बड़े सितारे उतरे थे। जिसके बाद इस मामले पर कारवाई की मांग की गई थी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ‘डीपफेक’ एक डिजिटल विधि है। जिसके तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करके उपयोगकर्ता किसी व्यक्ति की छवि को किसी दूसरे व्यक्ति की छवि से आसानी से बदल सकता है।
यह भी पढ़ें:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.