ADVERTISEMENT
होम / देश / Ratan Tata Passed Away: पीएम मोदी ने याद किए उद्योगपति संग पुराने दिन, बोले 'जब मैं सीएम था…दिमाग में घूम रही हैं वो बातें'

Ratan Tata Passed Away: पीएम मोदी ने याद किए उद्योगपति संग पुराने दिन, बोले 'जब मैं सीएम था…दिमाग में घूम रही हैं वो बातें'

BY: Utkarsha Srivastava • LAST UPDATED : October 10, 2024, 12:31 am IST
ADVERTISEMENT
Ratan Tata Passed Away: पीएम मोदी ने याद किए उद्योगपति संग पुराने दिन, बोले 'जब मैं सीएम था…दिमाग में घूम रही हैं वो बातें'

PM Modi On Ratan Tata: रतन टाटा के निधन पर पीएम मोदी ने जाहिर किया शोक

India News (इंडिया न्यूज), Ratan Tata Passed Away: भारत के पद्म विभूषण उद्योगपति रतन टाटा को लेकर हाल ही में बेहद दुखद खबर आई है। वो 86 की उम्र में चल बसे हैं। बिजनेस टाइकून के निधन की खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। ‘मैन विद जीरो हेटर्स’ कहे जाने वाले रतन टाटा के गुजर जाने पर सोशल मीडिया के जरिए कई लोग शोक जाहिर कर रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए समाज के प्रति उनके योगदान गिनाए हैं।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर रतन टाटा के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- ‘श्री रतन टाटा एक दूरदर्शी बिजनेस लीडर, सहानुभूतिशील शख्सियत और एक बेहतरीन इंसान थे। उन्होंने भारत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित व्यापारिक घराने को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया। बिजनेस जगत में उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे था। उन्होंने अपनी विनम्रता, दयालुता और समाज को बेहतर बनाने की अटूट प्रतिबद्धता से लोगों को अपना मुरीद बना लिया था’।

नहीं रहे उद्योगपति रतन टाटा, जीरो हेटर्स के साथ वाली महान शख्सियत ने 86 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

उन्होंने आगे लिखा कि ‘श्री रतन टाटा जी की शख्सियत के सबसे अनूठे पहलुओं में से एक था उनके बड़े सपने देखने और समाज के लिए कुछ करने का जुनून। वो शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पशु कल्याण जैसे कुछ मुद्दों पर काम करने में सबसे आगे थे’।

पीएम ने पुरानी बातें याद करते हुए लिखा कि ‘मेरे दिमाग में श्री रतन टाटा जी के साथ की गई अनगिनत बातें घूम रही हैं। मैं जब मुख्यमंत्री था, उनसे मिलता रहता था। हम कई मुद्दों के लेकर बात किया करते थे। मुझे उनका नजरिया बेहत समृद्ध लगता था। जब मैं दिल्ली आया तब भी उनसे बात होती रहती थी। उनके निधन से मैं बेहद दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों के साथ हैं। ओम शांति’।

Tags:

indianewsPM ModiRatan Tata CompanyRatan Tata FamilyRatan Tata Passed Away

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT