संबंधित खबरें
इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सुनील कुमार पाठक की पुस्तक 'लीगल फर्स्ट एड' का विमोचन
'लोगों को हमेशा राष्ट्र को पहले रखना चाहिए…' UCC पर उपराष्ट्रपति धनखड़ का बड़ा बयान, सुनकर विरोध करने वालों के उड़े होश
ठंड से राहत के बाद दिल्ली में कल बारिश होने के आसार, देश के अन्य राज्यों में जान लीजिए क्या है आज का मौसम?
Petrol-Diesel Latest Price:दिल्ली समेत प्रमुख महानगरों में जान ले क्या है आज की पेट्रोल-डीजल की कीमत?
कौन हैं गौतम अडानी की होने वाली बहू? क्यों किया जा रहा इंटरनेट पर इतना सर्च?
गोवा में घूमने का बना रहे हैं प्लान, हो जाएं सावधान, खाली हो सकती है तिजोरी
India News (इंडिया न्यूज), Ratan Tata Passed Away: भारत के पद्म विभूषण उद्योगपति रतन टाटा को लेकर हाल ही में बेहद दुखद खबर आई है। वो 86 की उम्र में चल बसे हैं। बिजनेस टाइकून के निधन की खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। ‘मैन विद जीरो हेटर्स’ कहे जाने वाले रतन टाटा के गुजर जाने पर सोशल मीडिया के जरिए कई लोग शोक जाहिर कर रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए समाज के प्रति उनके योगदान गिनाए हैं।
पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर रतन टाटा के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- ‘श्री रतन टाटा एक दूरदर्शी बिजनेस लीडर, सहानुभूतिशील शख्सियत और एक बेहतरीन इंसान थे। उन्होंने भारत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित व्यापारिक घराने को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया। बिजनेस जगत में उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे था। उन्होंने अपनी विनम्रता, दयालुता और समाज को बेहतर बनाने की अटूट प्रतिबद्धता से लोगों को अपना मुरीद बना लिया था’।
उन्होंने आगे लिखा कि ‘श्री रतन टाटा जी की शख्सियत के सबसे अनूठे पहलुओं में से एक था उनके बड़े सपने देखने और समाज के लिए कुछ करने का जुनून। वो शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पशु कल्याण जैसे कुछ मुद्दों पर काम करने में सबसे आगे थे’।
My mind is filled with countless interactions with Shri Ratan Tata Ji. I would meet him frequently in Gujarat when I was the CM. We would exchange views on diverse issues. I found his perspectives very enriching. These interactions continued when I came to Delhi. Extremely pained… pic.twitter.com/feBhAFUIom
— Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2024
पीएम ने पुरानी बातें याद करते हुए लिखा कि ‘मेरे दिमाग में श्री रतन टाटा जी के साथ की गई अनगिनत बातें घूम रही हैं। मैं जब मुख्यमंत्री था, उनसे मिलता रहता था। हम कई मुद्दों के लेकर बात किया करते थे। मुझे उनका नजरिया बेहत समृद्ध लगता था। जब मैं दिल्ली आया तब भी उनसे बात होती रहती थी। उनके निधन से मैं बेहद दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों के साथ हैं। ओम शांति’।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.