India News (इंडिया न्यूज), Rau IAS Coaching First Reaction: दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित जिस कोचिंग सेंटर में यूपीएससी के 3 छात्र डूबे थे, उसने हादसे के चार दिन बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। आरएयू के आईएएस स्टडी सर्किल ने जान गंवाने वाले छात्रों के प्रति दुख जताया है और कहा है कि वह जांच में सहयोग करेगा।
एक्स अकाउंट पर जारी किया बयान
कोचिंग संस्थान ने बुधवार को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक संक्षिप्त बयान जारी किया। संस्थान ने कहा, ’27 जुलाई को हुए दुखद हादसे में हमारे छात्रों तान्या सोनी, नवीन दलवीन और श्रेया यादव की मौत से हम बेहद दुखी हैं। हमारी हार्दिक संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं।’
एक अन्य पोस्ट में कहा गया, ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल चल रही जांच में पूरा सहयोग कर रहा है। हम सभी से अपील करते हैं कि इस कठिन समय में परिवारों की निजता का सम्मान करें। उनके सपनों और प्रतिबद्धता को हमेशा याद रखा जाएगा।’
जलभराव के कारण तीन छात्रों की मौत
शनिवार रात कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में जलभराव के कारण तीन छात्रों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब छात्र बेसमेंट में अवैध रूप से बनी लाइब्रेरी में पढ़ रहे थे और सड़क पर जलभराव के कारण उसमें पानी घुस गया। तीन मिनट में बेसमेंट पूरी तरह पानी से भर गया। हादसे के वक्त वहां 30 से ज्यादा छात्र मौजूद थे।
हादसे के बाद से राजेंद्र नगर में छात्रों का प्रदर्शन जारी है। छात्रों का आरोप है कि कोचिंग संस्थान उनसे मोटी फीस वसूलते हैं, लेकिन सुरक्षा और सुविधाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता।
- UP Politics: शिवपाल सिंह के चुटकी पर, डिंपल यादव ने CM Yogi को दे डाला ये करारा जवाब
- दो मेडल जीतने वाली Manu Bhaker इस तरह रखती है खुद को फिट, डाइट में करती है इन चीजों को शामिल