India News (इंडिया न्यूज़), RBI MPC Meeting: भारतीय रिजर्व बैंक ने एक अप्रैल से शुरू हो रही नए वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान होने वाली मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक के तारीखों का शेड्यूल जारी कर दिया है। आरबीआई मॉनिटरी कमिटी की पहली बैठक 2024-25 में 3 से 5 अप्रैल 2024 को होगी।साथ ही एमपीसी की बैठक में लिए गए फैसले की घोषणा आरबीआई गवर्नर 5 अप्रैल को करेंगे। आरबीआई के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कुल छह मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक होगी।
एमपीसी की बैठक कब-कब होगी
आरबीआई के अनुसार, एमपीसी की पहली बैठक 3 से 5 अप्रैल 2024 को आयोजित होगी। दूसरी एमपीसी बैठक 5 से 7 जून तक होगी, जिसके बाद 7 जून को एमपीसी बैठक के निर्णय का एलान होगा। एमपीसी की तीसरी बैठक 6 से 8 अगस्त 2024 को होगी। चौथी एमपीसी बैठक 7 से 9 अक्टूबर तक होगी और 9 अक्टूबर को बैठक में लिए गए फैसले का एलान होगा. एमपीकी की पांचवीं बैठक 4 से 6 दिसंबर 2024 को होगी। वहीं छठी और आखिरी मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक नए साल 2025 में 5 से 7 फरवरी को होगी। इस बैठक में लिए गए फैसलों को 7 फरवरी को एलान किया जाएगा।
लोगों को EMI से मिलेगी राहत
नए वित्त वर्ष (2024-25) में होने वाली मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक बेहद खास रहने वाली है। कई रेटिंग एजेंसियों ने ये भविष्यवाणी की है कि आरबीआई 2024 के दौरान 75 बेसिस प्वाइंट तक रेपो रेट में कटौती कर सकता है। वहीं, अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व ने 2024 में तीन दफा ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए हैं। जिसके बाद माना जा रहा है महंगाई दर के 4 फीसदी के करीब आने के बाद आरबीआई भी ब्याज दरें घटा सकता है। फिलहाल फरवरी में खुदरा महंगाई दर 5.1 फीसदी रही थी। नए वित्त वर्ष में महंगी ईएमआई की मार से लोगों को राहत मिलेगी।