India News(इंडिया न्यूज), RCB vs LSG, IPL 2024: आईपीएल 2024 में आरसीबी को एक बार फिर घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा है। वहीं,पिछले मैच में कोलकाता से एकतरफा अंदाज में हारने वाली आरसीबी इस बार भी लखनऊ सुपर जाइंट्स से मैच हार गई। बेंगलुरु में खेले गए मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए, जवाब में आरसीबी के बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए और टीम 28 रन से मैच हार गई।
बता दें कि, बेंगलुरु की टीम में कई बड़े बल्लेबाज हैं लेकिन लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ कोई नहीं खेला। महिपाल लोमरोर ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। रजत पाटीदार ने 21 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली। विराट कोहली सिर्फ 22 रन ही बना सके। मैक्सवेल अपना खाता नहीं खोल सके और कैमरून ग्रीन के बल्ले से सिर्फ 9 रन ही निकल पाए।
Russia-Taliban Relations: तालिबान पर रूस लेगा बड़ा फैसला, आतंकवादी सूची से हटाने पर कर रहा विचार
आरसीबी की हारने की सबसे बड़ी वजह बने तेज गेंदबाज मयंक यादव दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपनी तेज गेंदों से बेंगलुरु को दहला दिया। मयंक यादव ने 4 ओवर में 16 डॉट बॉल फेंकी और 15 रन देकर 3 विकेट लिए। मयंक ने ग्लेन मैक्सवेल और ग्रीन को आउट कर बेंगलुरु के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया। रजत पाटीदार भी मयंक का शिकार बने।
बता दें कि, मयंक यादव के कहर से पहले लखनऊ के ओपनर क्विंटन डी कॉक ने कमाल की बल्लेबाजी किया। इस खिलाड़ी ने 56 गेंदों में 5 छक्कों के दम पर 81 रनों की पारी खेली। निकोलस पूरन ने भी 21 गेंदों में 40 रन की पारी खेली. इस खिलाड़ी ने आखिरी दो ओवर में 40 रन की नाबाद पारी भी खेली।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, रीस टॉप्ली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, विजयकुमार विषाक, स्वप्निल सिंह।
लखनऊ सुपरजाएंट्सः केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, नवीन उल हक, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: एम सिद्धार्थ, शमर जोसेफ, दीपक हुड्डा, अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम।
Dev Deepawali 2024 Deepak Niyam: इस देव दीपावली पर शुभ मुहूर्त में दीप जलाएं और…
Guru Nanak Jayanti 2024: इस साल गुरु नानक जयंती 15 नवंबर यानी आज मनाई जा…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan High Court: राजस्थान हाईकोर्ट ने एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज…
Pamban Railway Bridge: रामेश्वरम मंदिर का हिंदू धर्म में एक खास जगह है। जहां पहुंचने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की युगल पीठ ने इंदौर के…
India News (इंडिया न्यूज), Patna AIIMS: पटना एम्स की एक महिला डॉक्टर के साथ छेड़खानी…