संबंधित खबरें
आंध्र प्रदेश के कॉलेज छात्र ने तीसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
जेल में संजय रॉय को रोज किस लिए दिए जाएंगे 105 रूपये, शिक्षा मंत्री होगा पड़ोसी, पूरी डिटेल जान रह जाएंगे हैरान
किस खास मुहरत में PM Narendra Modi करेंगे कुम्भ स्नान…क्यों इतना खास होता है यह समय और तिथि?
तबाही का संदेश बनकर आई ये मछली, जिसके ऊपर आते ही हर बार हुआ दुनिया का पतन, क्या इस बार भी खत्म हो…?
क्या है ISRO का 'गगनयान मिशन', जिसे देख जल-फुंक कर राख हुआ जा रहा है पाकिस्तान? पश्चिमी देशों की छाती पर भी लोटा सांप
घुसपैठिये रोहिंग्या मुसलमान भी डालेंगे दिल्ली चुनाव में वोट, राजधानी में कौन करवा रहा है इतनी बड़ी धांधली?
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : प्रख्यात सिंगर अरिजीत सिंह के एक कार्यक्रम को लेकर पश्चिम बंगाल में जमकर सियासत हो रही है। भारतीय जनता पार्टी उनके एक कार्यक्रम को रद्द करने को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साध रही है। बीजेपी का आरोप है कि सरकार ने राजनीतिक रंग की वजह से कार्यक्रम को रद्द किया है। वहीं पश्चिम बंगाल सरकार का कहना है कि जी-20 के कार्यक्रम से डेट टकराने की वजह से प्रोग्राम कैंसिल किया गया है।
ज्ञात हो, बीजेपी के अमित मालवीय ने शो रद्द करने को लेकर तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि अरिजीत सिंह ने कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने अपना प्रसिद्ध गीत ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ’ गाया था।
Sr Bachchan was on dot when he spoke about shrinking space for civil liberties and freedom of expression at the Kolkata Film Festival.
Arijit Singh who sang “Rang de tu mohe gerua”, with Mamata Banerjee on the dais now finds his show at EcoPark cancelled by HIDCO, a WB Govt body.— Amit Malviya (@amitmalviya) December 28, 2022
जानकारी दें, यह गाना शाहरुख खान-स्टारर दिलवाले का है और अरिजीत के सबसे लोकप्रिय गीतों में से एक है। अरिजीत ने वहां कुछ बंगाली गाने भी गाए थे लेकिन रंग दे तू मोहे गेरुआ ने ज्यादा सुर्खियों बिटोरी थी। बीजेपी का आरोप है कि ममता गेरुआ गाने पर चिढ़ गई हैं।
जानकारी दें, इस पूरे विवाद पर पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि अरिजीत सिंह के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि जी-20 कार्यक्रम भी उसी इको पार्क में होने वाला है। फिरहाद हाकिम ने कहा, ‘भारत की जी-20 की अध्यक्षता से जुड़ा एक प्रोग्राम इको पार्क के ठीक सामने कन्वेंशन हॉल में होने वाला है। यहीं अरिजीत सिंह का म्युजिकल प्रोग्राम होने वाला था। कई विदेशी अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। कार्यक्रम इसलिए रद्द किया गया है।’
पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने यह भी कहा, ‘अरिजीत सिंह के शो के लिए भारी भीड़ इकट्ठी होती और इसे संभालना मुश्किल होता। पुलिस को लगा कि इतना बड़ा आयोजन करने से कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है।’
आपको बता दें, अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट 18 फरवरी को होने वाला था लेकिन अब सरकार ने कहा है कि शो को कहीं और शिफ्ट किया जाना चाहिए। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सलमान खान का एक शो भी उसी जगह पर 20 जनवरी को आयोजित होगा।
बीजेपी की IT सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा, ‘अरिजीत सिंह का शो रद्द कर दिया गया क्योंकि उन्होंने ममता बनर्जी के सामने ‘गेरुआ’ गाया। अमिताभ बच्चन ने कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए जगह कम होने की बात कही थी। इसे HIDCO ने रदद् किया।’
जानकारी दें, ठीक इसी तरह का एक विवाद मिथुन चक्रवर्ती-अभिनीत बंगाली फिल्म ‘प्रजापति’ की रिलीज को लेकर हुआ। पश्चिम बंगाल सरकार ने इसे सरकार की ओर से संचालित नंदन थिएटर में रिलीज ही नहीं होने दिया। आरोप लगे कि इस फिल्म में मिथुन थे, इसलिए सरकार ने यह फैसला लिया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.