स्मार्टफोन ब्रांड Realme जल्दी ही अपने Realme 10 सीरीज को लॉन्च करने वाला है इस सीरीज में Realme 10 4G और Realme 10 Pro+ 5G को लॉन्च किया जाएगा। Realme 10 फोन अगले महीने लॉन्च हो सकता है। पेश किए जाने से पहले इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Realme 10 4G को 4G कनेक्टिविटी और MediaTek Helio G92 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के साथ बड़ी बैटरी और 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी आएगा।
कंपनी Realme 10 को ब्लू और ब्लैक दो कलर ऑप्शन में लॉन्च करने वाली है, हां लेकिन अब तक इसकी कीमत के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ही Realme 9 5G को लॉन्च किया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये थी। आशंका है कि Realme 10 को भी इसी कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
Realme 10 के साथ डुअल कैमरा सेटअप आएगा। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। उम्मीद है कि फोन के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट भी देखने को मिले। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा। बैटरी की बात करें तो Realme 10 4G में 5000 mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट आएगा। इसकी चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Cheapest Electric Car: भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, यहां जानिए कीमत और फीचर्स
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.