India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से प्रचंड गर्मी ने लोगों का बुरा हाल किया हुआ है। मगर एक बार फिर राजधानी के मौसम ने करवट बदली है। दिल्ली में आज सोमवार सुबह से हल्की बारिश हो रही है। जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है। माना जा रहा है कि राजधानी के मौसम में ये बदलाव बिपरजॉय तूफान की वजह से आ रह है।
IMD के अनुसार, आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 38.6 और न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री दर्ज किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। तो कहीं लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं। राजस्थान में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण राज्य में बाढ़ जैसे हालात बन घए हैं।
वहीं असम में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जिसके चलते मौसम विभाग ने 5 दिन तक राज्य में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के कारण राज्य में बाढ़ की स्थिति बन गई है। राज्य के 10 जिलों में करीब 37 हजार लोग इससे प्रभावित हुए हैं।
एक तरफ IMD ने जहां दिल्ली में आज सोमवार को बारिश होने की संभावना जताई। तो वहीं झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ, ओडिशा और तेलंगाना में 3 दिन तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।
गुजरात में कहर बरपाने के बाद चक्रवात बिपरजॉय राजस्थान में कहर बरपा रहा है। चक्रवर्ती तुफान बिपरजॉय का दक्षिणी और पश्चिमी राजस्थान में कहर जारी है। बिपरजॉय के कारण राज्य में भारी बारिश हो रही है। जिससे बाड़मेर क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित है। वहीं साचौर में पांचला बांध और जालोर में सुरावा बांध के टूटने से इलाके में पानी भर गया है।
Also Read: राजधानी में हुई हल्की बारिश से सुहावना हुआ मौसम, दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.