Relief to Taxpayers आयकर विभाग ने आईटीआर भरने की तिथि 28 फरवरी 2022 की

इंडिया न्यूज़,नई दिल्ली:

Relief to Taxpayers: आयकर विभाग (IT department)ने एक बार फिर करदाताओं को राहत देते (IT department relaxes time) हुए आयकर रिर्टन भरने की समय सीमा बढ़ा दी है। पहले टेक्सपेयर्स को रिटर्न भरने का समय 31 दिसंबर 2021 तक का ही दिया गया था। करदाताओं की मांग थी कि विभाग (ITR, Income Tax Return)इसे बढ़ाते हुए हमें कुछ समय की मौहलत दे। ऐसे में अब इंकम टेक्स डिपार्टमेंट ने इसे बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 तक कर दिया है।

आईटीआर भरने की तिथि 28 फरवरी 2022 की

4.86 करोड़ का जमा हुआ राजस्व 4.86 crore accumulated revenue

Relief to Taxpayers: आयकर विभाग (IT department)के अनुसार एसेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए 28.12.2021 तक कुल  4 करोड़ 86 लाख रुपए जमा हो चुके हैं। इस दौरान ( taxpayers to complete verification) अभी तक कुल 34हजार 306 आईटीआर फाइल की जा चुकी हैं। इसमें से विभाग के पास 19 लाख रिटर्न केवल 28 दिसंबर को ही जमा हुए हैं। बता दें कि व्यक्तिगत करदाताओं के लिए वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2021 है। आयकर विभाग ने ट्वीट किया है हमारे पास अभी तक एक रिटर्न ही ऐसी आई है जो कि 2.50 करोड़ से अधिक(सहज) है। वहीं  करीब सवा करोड़ (1.23) से अधिक की (सुगम) केवल 4 ही आईटीआर दाखिल हुई हैं।

आईटीआर भरने की तिथि 28 फरवरी 2022 की

डेढ़ लाख किया रिफंड 1.5 lakh refund done

Relief to Taxpayers: आयकर विभाग (IT department)ने जानकारी दी है कि चालू वित्त वर्ष में अभी तक हमने 1.45 करोड़ करदाताओं को 1.49 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी कर दिया है। आयकर विभाग ने ट्वीटर के माध्यम से जानकारी दी है कि इसमें आकलन वर्ष 2021-22 (31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष) के लिए जारी किए गए 21,021 करोड़ रुपए के 1.07 करोड़ रिफंड भी शामिल हैं। वहीं विभाग ने ट्वीट कर बताया कि हमने 1.42 करोड़ इकाइयों को 50,793 करोड़ रुपए का आयकर रिफंड कर दिया है। इसी प्रकार 2.19 लाख मामलों में 98,504 करोड़ रुपए का कॉरपोरेट कर भी वापस किया है। विभाग ने यह भी  कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल 2021 से 27 दिसंबर, 2021 के दौरान 1.45 करोड़ करदाताओं को 1,49,297 करोड़ रुपये का कर रिफंड भी कर दिया है।

Read More : Punjab National Bank ने बचत खाताधारकों को दिया झटका, होम, एजुकेशन, कार लोन पर राहत

Connect With Us : Twitter Facebook