India News ( इंडिया न्यूज़ ) Remedies For Prevention of Lice : अगर आपके सिर में हो गई बहुत जूं, तो इसकी वजह से आप पूरे दिन भर सर में खुजाते रहते हैं। जिसकी वजह से हमारे सर में से खून भी निकल जाता है। तो इसके लिए आज आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है आज हम आपको बताएंगे घरेलू उपाय से कैसे जूं से छुटकारा मिले। वैसे तो जो हमारी गंदगी की वजह से हो जाती है। जो आगे जाकर काफी ज्यादा परेशानी कर देती है। जूं के कारण हमारे बढ़ते बालों की ग्रोथ भी रुक जाती है।
नीम का करें इस्तेमाल
जूं भगाने के लिए नीम का करें इस्तेमाल। बता दें, नीम की पत्तियों में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। नीम में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो सिर से जूंए जड़ से खत्म करने में मददगार है। इसके सेवन के लिए नीम की पत्तियों को एक ग्लास पानी में उबालें और पेस्ट बना लें। अब इसे अपने बालों पर लगाएं और 2 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर सिर को हल्के गर्म पानी से अच्छी तरह से साफ कर लें। इसके बाद धीरे-धीरे अपने बालों को टॉवल से सुख ले। नीम के इस पाक से हमारे झड़ते बालों को भी प्रोटीन मिल जाता है।
जैतून का तेल लगाएं
जैतून के तेल लगाने से हमारे सर की कई प्रॉब्लम सॉल्व हो जाती है। जैसे जैतून का तेल सिर में लगाने से जूं जड़ से खत्म हो जाते हैं। जैतून के तेल को इस तरह से लगाना चाहिए। जैतून का तेल सिर में लगाने से जूं का दम घुटने लगता है और वह रातों रात खत्म हो जाती हैं। जैतून के तेल को रात भर बालों में लगाकर रखे। इस दौरान सिर को किसी कपड़े या शावर कैप से ढक लेना है ताकि जूं सांस न ले पाएं। इससे सभी जूंए मर जाएंगी।
ये भी पढ़े– Winter Tips: आने वाली सर्दी के लिए अभी से अपनाए यह टिप्स, शरीर भी रहेगा हष्ट पुष्ट