Live
Search
Home > देश > Republic Day: 16,000 फीट की ऊंचाई, हाड़ कंपाती ठंड और हाथ में तिरंगा; सिक्किम की बर्फीली चोटियों से आई इस वीडियो ने जीता देश का दिल!

Republic Day: 16,000 फीट की ऊंचाई, हाड़ कंपाती ठंड और हाथ में तिरंगा; सिक्किम की बर्फीली चोटियों से आई इस वीडियो ने जीता देश का दिल!

16,000 फीट की ऊंचाई और बर्फीली चोटियां! सिक्किम से आए गणतंत्र दिवस के इस अद्भुत वीडियो ने देश का दिल जीत लिया है. देशभक्ति का ऐसा जज्बा देख आप भी कहेंगे जय हिंद!

Written By: Shivani Singh
Last Updated: January 26, 2026 08:56:37 IST

Mobile Ads 1x1

आज 26 जनवरी 2026 को देशभर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की धूम मची है. हर कोई इसे अपने अंदाज में सेलिब्रेट करने की कोशिश कर रहा है. देश के मैदानी इलाके में रहने वाले लोग हों या मैदान से हजारों फीट ऊपर रहने वाले लोग हों जब बात राष्ट्रीय पर्व और भारत माता की आती है तो हर जगह से कुछ विशेष दृश्य निकलकर आता है. कुछ ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर अभी देखने को मिल रहा है. जो लोगों के मन में एक अलग सुकून पैदा कर रहा है. 

1600 फीट की ऊंचाई से लगे भारत माता की जय के नारे

दरअसल सिक्किम में हिमालय की हिमाच्छादित चोटियों पर से एक वीडियो सामने आयी है जिसने लोगों की भावनाओं को भाव विभोर कर दिया है. 16,000 फीट की ऊंचाई पर बर्फ से ढकी घाटी में गर्व और देशभक्ति के जोश के साथ कुछ लोगों को गणतंत्र दिवस मनाते हुए देखा जा सकता है.  ऊंचाई पर हुए इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें लोगों के दिलों को छू रही है. यह एक भाव विभोर कर देने वाला पल है. जब देश के हर कोने कोने में ‘भारत माता की जय’ के नारे लग रहे हैं. वो चाहे हजारों फीट ऊपर बर्फ से ढके पहाड़ हो या मैदानी या पठारी भाग. लोगों की देशभक्ति से आज भारत का हर कोना गुलजार है. 

MORE NEWS