आज 26 जनवरी 2026 को देशभर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की धूम मची है. हर कोई इसे अपने अंदाज में सेलिब्रेट करने की कोशिश कर रहा है. देश के मैदानी इलाके में रहने वाले लोग हों या मैदान से हजारों फीट ऊपर रहने वाले लोग हों जब बात राष्ट्रीय पर्व और भारत माता की आती है तो हर जगह से कुछ विशेष दृश्य निकलकर आता है. कुछ ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर अभी देखने को मिल रहा है. जो लोगों के मन में एक अलग सुकून पैदा कर रहा है.
1600 फीट की ऊंचाई से लगे भारत माता की जय के नारे
दरअसल सिक्किम में हिमालय की हिमाच्छादित चोटियों पर से एक वीडियो सामने आयी है जिसने लोगों की भावनाओं को भाव विभोर कर दिया है. 16,000 फीट की ऊंचाई पर बर्फ से ढकी घाटी में गर्व और देशभक्ति के जोश के साथ कुछ लोगों को गणतंत्र दिवस मनाते हुए देखा जा सकता है. ऊंचाई पर हुए इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें लोगों के दिलों को छू रही है. यह एक भाव विभोर कर देने वाला पल है. जब देश के हर कोने कोने में ‘भारत माता की जय’ के नारे लग रहे हैं. वो चाहे हजारों फीट ऊपर बर्फ से ढके पहाड़ हो या मैदानी या पठारी भाग. लोगों की देशभक्ति से आज भारत का हर कोना गुलजार है.
VIDEO | Sikkim: Republic Day 2026 celebrated with pride and patriotic fervour in a snow-covered valley at 16,000 feet in Sikkim. Visuals from the high-altitude celebration.#RepublicDay
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/RzMFiDOUux
— Press Trust of India (@PTI_News) January 26, 2026