भारत आज, 26 जनवरी को अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर अमेरिका ने भारत को बधाई दी है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने लिखा, “संयुक्त राज्य अमेरिका के लोगों की ओर से, मैं आपके गणतंत्र दिवस पर भारत के लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं.”
हालांकि पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसे देशों ने भारत को गणतंत्रता दिवस की बधाई दी या नहीं आइये इसके बारे में जान लेते हैं, क्योंकि इन देशों से हाल के दिनों में रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं रहे हैं. राजनीतिक तनाव की वजह से ये इन देशों के बीच काफी टकराव देखने को मिले हैं.
पाकिस्तान-इंडिया बिजनेस काउंसिल ने दी बधाई
पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान-इंडिया बिजनेस काउंसिल (PIBC) ने भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दोनों देशों को बधाई दी और पेंडिंग मुद्दों को सुलझाने के लिए बिना किसी देरी के बातचीत फिर से शुरू करने की अपील की. PIBC के चेयरमैन नूर मुहम्मद कसूरी ने इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट में भारत की शानदार तरक्की की तारीफ करते हुए कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है. हालांकि किसी ख़ास नेता द्वारा भारत को कोई मैसेज नहीं मिला है.
बांग्लादेश का कोई सन्देश
बांग्लादेश और भारत का रिश्ता इनदिनों एक संवेदनशील और बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं, खासकर बांग्लादेश में हुई राजनीतिक उथल-पुथल के बाद. वर्तमान में सीमा सुरक्षा और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर आपसी बातचीत और कूटनीतिक तालमेल बिठाने पर अधिक जोर दिया जा रहा है. शेख हसीना को भारत में मिली पनाह भी बांग्लादेश को खल रही है. हाल ही शेख हसीना ने दिल्ली से एक कार्यक्रम से भाषण दिया जिसके बाद बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने भारत को लेकर कहा कि वो अपनी जिम्मेदारी का वहन नहीं कर रहा है. इस तनाव के बीच आज 26 जनवरी गणतंत्र के दिवस के अवसर पर बांग्लादेश की तरफ से अभी तक कोई सन्देश नहीं आया है.
अमेरिका से आया खास पैगाम
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने लिखा, “संयुक्त राज्य अमेरिका के लोगों की ओर से, मैं आपके गणतंत्र दिवस पर भारत के लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं.”मार्को रूबियो द्वारा जारी बयान में आगे कहा गया, “संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं. रक्षा, ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिजों और उभरती टेक्नोलॉजी पर हमारे करीबी सहयोग से लेकर क्वाड के ज़रिए हमारे बहुपक्षीय जुड़ाव तक, अमेरिका-भारत संबंध हमारे दोनों देशों और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए असली नतीजे देते हैं. मैं आने वाले साल में अपने साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की उम्मीद करता हूं.”
26 जनवरी देश के लिए राष्ट्रीय उत्सव का दिन है। देश का हर नागरिक, चाहे वह किसी भी धर्म, जाति या समुदाय का हो, इस दिन को बहुत ज़्यादा राष्ट्रीय गौरव के साथ मनाता है.