गणतंत्र दिवस 2026: सोमवार को 2026 के गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर एक राफेल फाइटर जेट ने एक शानदार करतब दिखाया. इसने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद दर्शकों के साथ-साथ अपनी स्क्रीन पर देख रहे लोगों को भी हैरान कर दिया. भारत सोमवार को अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर एक भव्य परेड आयोजित की गई, जिसमें देश की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया गया.
जब देखते रह गए लोग
सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहे एक वीडियो में 900 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ते हुए एक राफेल जेट को एक शानदार वर्टिकल करतब करते हुए देखा जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस विमान को ग्रुप कैप्टन अमित गेहानी और फ्लाइट लेफ्टिनेंट उत्कर्ष शर्मा उड़ा रहे थे. दोनों पायलट भारतीय वायु सेना के 17वें स्क्वाड्रन के हैं, जिसे गोल्डन एरो के नाम से भी जाना जाता है. परेड और समारोहों में ऑपरेशन सिंदूर के प्रदर्शन प्रमुख थे. बताया जाता है कि उस ऑपरेशन में राफेल जेट का भी इस्तेमाल किया गया था.
गणतंत्र दिवस पर ऑपरेशन सिंदूर का प्रदर्शन
परेड में तीनों सेनाओं की झांकी में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेनाओं द्वारा इस्तेमाल किए गए प्रमुख हथियारों को दर्शाया गया था. झांकियों ने ऑपरेशन सिंदूर के अलावा भारतीय नौसेना के समुद्री प्रभुत्व, M777 अल्ट्रा-लाइट हॉवित्जर की भूमिका, आकाश वायु रक्षा प्रणाली और हारोप लोइटरिंग म्यूनिशन के उपयोग पर प्रकाश डाला. स्कैल्प मिसाइलों से लैस राफेल विमान, Su-30 MKI और S-400 प्रणाली भी तीनों सेनाओं की झांकी में प्रदर्शित किए गए थे. भारतीय वायु सेना की टुकड़ी के मार्च के दौरान कर्तव्य पथ के ऊपर आसमान में एक ‘सिंदूर’ फॉर्मेशन ने शोभा बढ़ाई.
इस सिंदूर फॉर्मेशन में IAF के दो राफेल, दो सुखोई, 2 मिग 29 और एक जगुआर फाइटर विमान शामिल थे जो ऊपर उड़ रहे थे. सेना का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ झंडा ले जा रहे एक ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) ने, भारतीय सेना के ‘रुद्र’ ALH-WSI और भारतीय वायु सेना के ALH मार्क IV के साथ मिलकर प्रहार फॉर्मेशन दिखाया. बता दें कि
कई मंत्री भी समारोह में पहुंचे
सोशल मीडिया पर परेड के दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुईं. इसमें राहुल गांधी को परेड को एकटक निहारते देखा जा सकता है. हालांकि, कुछ वीडियो में दावा किया गया कि राहुल गांधी परेड के दौरान अपना फोन चलाने में मशगूल रहे. राहुल के अलावा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, अश्विनी वैष्णव और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी समारोह में पहुंची. इसके अलावा विदेश मंत्री एस. जयशंकर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने भी समारोह में हिस्सा लिया.