Live
Search
Home > देश > Republic Day 2026: पीएम मोदी के साफे ने खींचा लोगों का ध्यान, बंधेज के जरिए दिया विविधता का संदेश…

Republic Day 2026: पीएम मोदी के साफे ने खींचा लोगों का ध्यान, बंधेज के जरिए दिया विविधता का संदेश…

PM Modi Republic Day 2026 look: गणतंत्र दिवस 2026 के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी का 'देसी' अंदाज एक बार फिर सुर्खियों में है. नीले कुर्ते और आसमानी जैकेट के साथ प्रधानमंत्री ने इस बार लाल रंग की मल्टी-कलर पगड़ी पहनी, जिस पर गोल्डन बूटी और बंधेज का खूबसूरत काम है.

Written By: Lalit Kumar
Last Updated: 2026-01-26 19:54:34

Mobile Ads 1x1

PM Modi Republic Day 2026 look: गणतंत्र दिवस 2026 के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी का ‘देसी’ अंदाज हर बार की तरह फिर सुर्खियों में है. नीले कुर्ते और आसमानी जैकेट के साथ प्रधानमंत्री ने इस बार लाल रंग की मल्टी-कलर पगड़ी पहनी, जिस पर गोल्डन बूटी और बंधेज का खूबसूरत काम है. सांस्कृतिक विरासत और विविधता का संदेश देने वाला पीएम का यह खास लुक, भारतीय परंपराओं के प्रति उनके गहरे लगाव को दर्शाता है. हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी का पहनावा न केवल चर्चा का विषय रहा, बल्कि इसके जरिए उन्होंने देश की विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का एक गहरा संदेश भी दिया.

इस साल यानी 2026 की गणतंत्र की परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लुक पारंपरिक और स्टाइलिश अंदाज का एक बेहतरीन संगम था. पीएम मोदी गहरे नीले रंग के कुर्ता और सफेद चूड़ीदार पायजामा में नजर आए, जिसके साथ उन्होंने आसमानी रंग की आधी बाजू वाली बंदगला जैकेट (Sleeveless Bandhgala Jacket) पहनी थी. यह सौम्य रंग उनके व्यक्तित्व को एक नई गरिमा दे रहा था. उनका यह पहनावा भारतीय परिधानों की सादगी और आधुनिक समय के फैशन का एक संतुलित उदाहरण पेश कर रहा था.

मल्टी-कलर पगड़ी, सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक

समारोह में पीएम मोदी के पूरे लुक का असली आकर्षण उनकी मल्टी-कलर पगड़ी (Safa) थी. इस साल पीएम ने गहरे लाल, गुलाबी और हरे रंगों से सजी एक शानदार पगड़ी पहनी थी, जिस पर गोल्डन बूटी प्रिंट की बारीक नक्काशी की गई थी. बंधेज कला से प्रेरित यह साफा भारतीय हस्तशिल्प की सुंदरता को दर्शा रहा था. बता दें कि भारतीय संस्कृति में पगड़ी को केवल वस्त्र नहीं, बल्कि सम्मान, स्वाभिमान, नेतृत्व और पहचान का प्रतीक भी माना जाता है. पीएम मोदी की यह पगड़ी राजस्थान की प्रसिद्ध ‘साफा’ कला और गुजरात की ‘बांधनी’ शैली की याद दिला रही थी, जो भारत की रंगीन संस्कृति को दुनिया के सामने प्रदर्शित करती है.

पीएम मोदी का ‘देसी’ अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल

प्रधानमंत्री मोदी अक्सर अपने परिधानों के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों और समुदायों को सम्मान देते आए हैं. कभी वे राजस्थानी साफा पहनते हैं, तो कभी मराठी फेटा; कभी वे केसरिया रंग की पगड़ी में नजर आते हैं, तो कभी हाथ से बुनी हुई पारंपरिक जनजातीय टोपी में. आज के समारोह में उनका यह मल्टी-कलर साफा यह संदेश दे रहा था कि भारत विभिन्न रंगों (संस्कृतियों) से मिलकर बना एक ऐसा गुलदस्ता है, जिसकी खुशबू पूरी दुनिया में फैल रही है. जब भी पीएम किसी क्षेत्र विशेष की पगड़ी पहनते हैं, तो वह उस समुदाय के गौरव को राष्ट्र के मुख्य केंद्र में ले आते हैं. गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व पर पीएम मोदी का यह ‘देसी’ अंदाज सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. सुनहरी बूटी और बंधेज का यह मेल हमें याद दिलाता है कि विकास की नई ऊंचाइयों को छूने के बावजूद, भारत अपनी जड़ों और परंपराओं से मजबूती से जुड़ा हुआ है.

MORE NEWS