Live
Search
Home > राज्य > दिल्ली > Republic Day 2026 Traffic Advisory: इन रूट्स को किया गया बंद, वाहनों पर पाबंदियां और पार्किंग को लेकर जान लें दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी, चेक करें सही रूट्स?

Republic Day 2026 Traffic Advisory: इन रूट्स को किया गया बंद, वाहनों पर पाबंदियां और पार्किंग को लेकर जान लें दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी, चेक करें सही रूट्स?

Republic Day 2026 Traffic Advisory: परेड रूट और आस-पास की सड़कों पर पार्किंग की इजाज़त नहीं होगी. प्रतिबंधित इलाकों में पार्क किए गए वाहनों को टो कर लिया जाएगा. जबकि मेहमानों और पास धारकों के लिए खास पार्किंग एरिया तय किए गए हैं.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: January 26, 2026 07:54:45 IST

Mobile Ads 1x1

Republic Day 2026 Traffic Advisory: 77वें गणतंत्र दिवस का जश्न शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन के साथ शुरू हो गया. यह जश्न 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर होने वाली सालाना परेड के साथ जारी रहेगा, जिसमें सांस्कृतिक झलक के साथ-साथ सैन्य शक्ति का प्रदर्शन भी होगा. इस साल राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय मंत्रालयों की 30 झांकियां परेड में हिस्सा लेंगी. इस कार्यक्रम में यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. इन सब के बीच ट्रैफिक का ध्यान रखना जरूरी है. जान लें क्या कहती है एडवाइजरी?

एडवाइजरी का रखें ध्यान

इवेंट को आसानी से और बिना किसी परेशानी के करवाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक पूरी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की. इसमें यात्रियों को सेंट्रल और नई दिल्ली में सड़कों के बड़े पैमाने पर बंद होने, डायवर्जन, गाड़ियों पर पाबंदियों और कड़ी सुरक्षा के बारे में चेतावनी दी गई है.

  • गणतंत्र दिवस परेड सोमवार को सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी.
  • यह कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले पर खत्म होगी.
  • इंडिया गेट के पास नेशनल वॉर मेमोरियल में सुबह 9:30 बजे एक संबंधित कार्यक्रम होगा.
  • सुरक्षा के लिहाज से परेड खत्म होने तक कर्तव्य पथ पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा.
  • 26 जनवरी को सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक विजय चौक और इंडिया गेट के बीच कर्तव्य पथ पर किसी को भी क्रॉस करने की इजाजत नहीं होगी.
  • इंडिया गेट के पास सी-हेक्सागन सुबह 9:15 बजे से ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा.
  • सुबह 10:30 बजे से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग पर ट्रैफिक को रेगुलेट या डायवर्ट किया जाएगा.
  • दोपहर से लाल किले के आसपास की सड़कों पर पाबंदियां रहेंगी.
  • आज यानी 26 जनवरी को शाम 6:30 बजे तक कमर्शियल गाड़ियों को दिल्ली में आने की इजाजत नहीं होगी.
  • उत्तर प्रदेश और पलवल से आने वाली गाड़ियों को पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे या वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.
  • नोएडा और गाजियाबाद से आने वाले लोगों को सेंट्रल दिल्ली से बचने और आउटर रिंग रोड का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.
  • उत्तर-दक्षिण आवाजाही के लिए, यात्री आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर और ITO के रास्ते रिंग रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं या भैरों मार्ग से मथुरा रोड होते हुए रिंग रोड ले सकते हैं.
  • पूर्व-पश्चिम यात्रा के लिए सुझाए गए रास्तों में भैरों मार्ग, मूलचंद, AIIMS और धौला कुआं के रास्ते रिंग रोड, साथ ही राजघाट, शास्त्री पार्क और वजीराबाद के रास्ते रिंग रोड शामिल हैं.
  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को पहाड़गंज-साइड की सड़कों का इस्तेमाल करने और अजमेरी गेट और सेंट्रल दिल्ली के हिस्सों से बचने की सलाह दी गई है.

यात्रियों को बचने की सलाह

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों को ISBT कश्मीरी गेट के रास्ते जाना चाहिए और लाल किले और नेताजी सुभाष मार्ग इलाके से बचना चाहिए. पंजाबी बाग, आनंद विहार, राम कृष्ण आश्रम मार्ग, सराय काले खां, ISBT कश्मीरी गेट और हजरत निजामुद्दीन जैसे खास पॉइंट्स पर बस सेवाओं को रेगुलेट किया जाएगा. गाजियाबाद और गुरुग्राम से आने वाली इंटर-स्टेट बसें सेंट्रल दिल्ली में आने के बजाय तय बॉर्डर पॉइंट्स और ISBT पर ही रुकेंगी.

पार्किंग को लेकर नियम

परेड रूट और आस-पास की सड़कों पर पार्किंग की इजाज़त नहीं होगी. प्रतिबंधित इलाकों में पार्क किए गए वाहनों को टो कर लिया जाएगा. जबकि मेहमानों और पास धारकों के लिए खास पार्किंग एरिया तय किए गए हैं., आम यात्रियों को सेंट्रल दिल्ली में प्राइवेट गाड़ियों का इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है. दिल्ली मेट्रो ने गणतंत्र दिवस के लिए खास इंतज़ाम किए हैं. कर्तव्य पथ की ओर जाने वाले यात्रियों की सुबह की यात्रा को आसान बनाने के लिए 26 जनवरी को सभी लाइनों पर मेट्रो सेवाएं सुबह 3:00 बजे शुरू होंगी.

ट्रेनें सुबह 6:00 बजे तक 15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी, जिसके बाद रेगुलर सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी. नेटवर्क के सभी मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा पूरी तरह से चालू रहेगी. दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें. पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें, ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें और राष्ट्रीय राजधानी में सुचारू और सुरक्षित गणतंत्र दिवस समारोह सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के साथ सहयोग करें.

MORE NEWS