Live
Search
Home > देश > Republic Day Parade 2026: रिपबलिक डे परेड देखने के लिए कैसे ऑनलाइन बुक करें टिकट? आसान भाषा में समझिए स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस

Republic Day Parade 2026: रिपबलिक डे परेड देखने के लिए कैसे ऑनलाइन बुक करें टिकट? आसान भाषा में समझिए स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस

Republic Day Parade 2026: रिपब्लिक डे परेड देखने के लिए आप अगर ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं तो 5 आसान स्टेप में आप टिकट बुक कर सकते हैं. आइए पूरा प्रोसेस समझते हैं.

Written By: Sohail Rahman
Last Updated: January 24, 2026 21:09:35 IST

Mobile Ads 1x1

Republic Day Parade Online Ticket Booking: भारत 26 जनवरी, 2026 को अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए तैयार है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल उत्सव का फोकस देशभक्ति थीम “वंदे मातरम” पर है, जो हमारे राष्ट्रीय गीत के 150 साल पूरे होने के साथ-साथ “आत्मनिर्भर भारत” पहल को भी दिखाता है. एक ऐतिहासिक कदम में मुख्य अतिथि यूरोपीय संघ के शीर्ष नेता हैं: यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा.

कर्तव्य पथ पर भव्य परेड में विभिन्न राज्यों की रंगीन झांकियां और एक शानदार फ्लाईपास्ट होगा. नागरिक 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल और 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट समारोह भी देख सकते हैं.

परेड देखने के लिए बुक करना होगा टिकट (Tickets must be booked to watch the parade)

इस राष्ट्रीय गौरव का हिस्सा बनने के लिए आपको अपनी सीटें पहले से बुक करनी होंगी. टिकटों की बिक्री 5 जनवरी, 2026 से शुरू हो गई है. ऐसे में अगर आप टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं तो चलिए आपको पूरा प्रोसेस समझाते हैं. जिसका स्टेप बाय स्टेप पालन करके आप आसानी से टिकट बुक कर पाएंगे.

Republic Day Parade 2026 पर भैरव बटालियन समेत इन सैन्य टुकड़ियों पर रहेगी सबकी नजर, यहां जानें कौन होंगे खास मेहमान और झांकियां?

स्टेप बाय स्टेप समझिए पूरा प्रोसेस (Understand the entire process step by step)

  1. टिकट बुक करने के लिए पहले सबसे पहले आपको www.aamantran.mod.gov.in पर जाना होगा.
  2. जैसे ही आपके सामने साइट खुलेगा, उसके बाद आपको दो टैब दिखाई देंगे: ‘अपने टिकट यहां बुक करें’ और ‘टिकट उपलब्धता’. 
  3. इसके बाद सबसे पहले आप टिकट की उपलब्धता जांचें और फिर ‘अपने टिकट यहां बुक करें’ बटन पर क्लिक करें.
  4. जिसके बाद एक पॉप-अप बॉक्स दिखाई देगा जिसमें आपका फोन नंबर और एक CAPTCHA कोड मांगा जाएगा.
  5. टिकट खरीदने के लिए खुद को रजिस्टर करें और फिर जरूरी तारीख के लिए अपना टिकट बुक करें.

Republic Day 2026: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड का लाइव प्रसारण कब, कहां और किस समय देखें; जानिए पूरी जानकारी

MORE NEWS

More News