ADVERTISEMENT
होम / देश / Rising Covid In China: ब्लैंक पेपर शीट से हुआ चीन में प्रोटेस्ट, आखिर क्यो हो रहा है चीन में हाहाकार

Rising Covid In China: ब्लैंक पेपर शीट से हुआ चीन में प्रोटेस्ट, आखिर क्यो हो रहा है चीन में हाहाकार

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : November 27, 2022, 7:38 pm IST
ADVERTISEMENT
Rising Covid In China: ब्लैंक पेपर शीट से हुआ चीन में प्रोटेस्ट, आखिर क्यो हो रहा है चीन में हाहाकार

चीन में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए कड़े प्रतिबंधों के खिलाफ चीन में प्रदर्शन तेज हो गया हैं चीनी प्रदर्शनकारियों ने अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए ब्लैंक पेपर शीट का सहारा लिया है ब्लैंक पेपर शीट इस प्रदर्शन का सिंबल बन चुकी है विरोध जताने का ये तरीका अब सड़कों से लेकर देश की बड़ी यूनिवर्सिटीज तक पहुंच गया है। सोशल मीडिया पर कई फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें नानजिंग और बीजिंग सहित कई शहरों में विश्वविद्यालयों में छात्रों को हाथ में ब्लैंक पेपर शीट लिए शांति प्रदर्शन करते हुए देखा गया है

China's Covid protests: Blank sheets are latest symbol, students join  agitation | World News - Hindustan Times

40,000 नए मामले आए सामने

चीन अभी भी अपनी कठिन जीरो-कोविड नीति का पालन कर रहा है देश में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और रविवार (27 नवंबर) को ही करीब 40,000 नए मामले सामने आए हैं देश में लगातार चौथे दिन संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

ब्लैंक पेपर शीट के साथ किया प्रोटेस्ट

प्रत्यक्षदर्शियों और वीडियो के मुताबिक शंघाई में उरुमकी पीड़ितों के लिए कैंडललाइट मार्च का आयोजन करने के लिए शनिवार देर रात इकट्ठा होने वाली भीड़ ने भी हाथ में ब्लैंक पेपर शीट पकड़ रखी थीं कई लोगों का आरोप है कि वायरस संबंधी प्रतिबंधों के मद्देनजर लगाए गए अवरोधकों के कारण आग और भीषण हो गई और आपात कर्मियों को आग बुझाने में तीन घंटे का समय लगा, लेकिन अधिकारियों ने इन आरोपों से इनकार किया और कहा कि इमारत में कोई अवरोधक नहीं लगाए गए थे निवासियों को वहां से जाने की अनुमति थी।

 

पश्चिमोत्तर चीन के शिनजियांग प्रांत के उरुमकी के एक आवासीय इमारत में शुक्रवार को आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे कोविड को लेकर सख्ती के बीच इस घटना ने चीन के लोगों का गुस्सा और भड़का दिया।

No lockdowns... we want freedom': Trouble for Xi as protests rage across  China | World News - Hindustan Times

ये भी पढ़ें- China Covid Protest: चीन के कई शहरों में हिसंक प्रदर्शन, ‘स्टेप डाउन जिनपिंग’ के लगे नारे

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT