India News (इंडिया न्यूज), Jayant Choudhary: लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोक दल और बीजेपी के बीच तालमेल बनता दिख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (शुक्रवार) पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा की। जिसमें सबसे पहली प्रतिक्रिया आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दिया। उन्होंने पीएम मोदी के घोषणा की ट्वीट को री-शेयर करते हुए लिखा कि “दिल जीत लिया।”
चौधरी के इस ट्वीट के बाद मीडिया ने उनपर भी सवालों की बौझार कर दी। उनसे पूछा गया कि क्या अपने दादा को भारत रत्न देने से वह भाजपा से निकटता बढ़ा लेंगे? जिसे उन्होंने साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि “यह एक ऐसा निर्णय है जो दर्शाता है कि प्रधानमंत्री देश की भावनाओं और नब्ज को समझते हैं। आज, इस निर्णय से पीएम मोदी ने चौधरी चरण सिंह के सभी अनुयायियों का दिल जीत लिया है।”
उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐसा निर्णय लिया है जो अबतक कोई सरकार नहीं ले पाई। चौधरी चरण सिंह को यह बड़ा सम्मान प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता और प्रयासों के कारण संभव हो सका है। जिसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। सरकार के इस फैसले से उन लोगों को साहस मिलेगी जो मुख्यधारा में नहीं हैं।” उन्होंने बताया कि “चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का सपना मेरे पिता चौधरी अजित सिंह का था ।
बता दें कि रालोद पाला का इन दिनों एनडीए की ओर झुकाव देखने को मिल रहा है। यह दावा तब और भी ज्यादा सही लगा जब जयंत चौधरी ने एनडीए में शामिल होने के सवाल को काफी शांतिपूर्वक दर किनार कर दिया। एनडीए में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि “आज इन सारे मुद्दों पर बात करना इस महान दिन और महान अवसर के महत्व को कम करने जैसा होगा। ऐसा अवसर बार-बार नहीं आता है। आज हम सभी के लिए जश्न का समय है।” हालांकि बीते महीने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के साथ जयंत चौधरी ने लोकसभा चुनाव 2024 में गठबंधन की पुष्टि की थी। इस दौरान दोनों ने सोशल मीडिया पर साथ में तस्वीरें भी शेयर की थी।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Jama Masjid Case: यूपी के संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद…
Trump Education Secretary: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शिक्षा सचिव के लिए नामित…
India News (इंडिया न्यूज),UK Weather News: उत्तराखंड के सभी जिलों में इन दिनों मौसम शुष्क बना…
India News (इंडिया न्यूज), JDU Office: पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय का घेराव करने के…
Unique Watch Never Rings 12: हम सभी समय देखने के लिए घड़ी का इस्तेमाल करते…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप)…