इंडिया न्यूज़, छतरपुर
मध्य प्रदेश के छतरपुर में सोनल कपूर अभिनीत बॉलीवुड फिल्म ‘डॉली ओ डॉली’ की तर्ज पर एक लुटेरी दुल्हन ने अपने दुल्हे के साथ ही ठगी की घटना को अंजाम दे दिया। घटना राजनगर थाने के दलपतपुरा गांव की है जहां एक बिचौलिए के माध्यम से सतना की रहने वाली एक युवती के साथ सोनल लाल की शादी हुई थी।

Also Read: Prank के नाम पर लड़कियों को परेशान करने वाले YouTuber गिरफ्तार

शादी के अगले दिन ही दुल्हन ने की डिमांड
शादी विधि-विधान के साथ सभी की उपस्थिति मे हुई। शादी के अगले दिन दुल्हन ने अपने दूल्हे पति से एक मोबाइल और सोने के जेवरात की मांग की, नहीं तो घर वापस जाने की धमकी दी।

कर्ज लेकर दुल्हन की डिमांड की गई पूरी
घबराए दूल्हे ने अपने पिता को इस बारे मे जानकारी दी। दूल्हे के पिता ने डेढ़ लाख का कर्ज लेकर दुल्हन को 16 हजार का नया मोबाइल लेकर दिया और डेढ़ लाख रुपये जेवरात खरीदने के लिये दिए। आरोप है कि दुल्हन का कथित भाई जिसने शादी करवाने मे सहयोग किया था। सोनल लाल के घर आया और एक दिन की दुल्हन को बहाने से लेकर कैश और जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गया।

पीड़ित पति ने पुलिस में की शिकायत
जब पत्नी नहीं लौटी तो पीड़ित दूल्हे ने अपने परिवार के साथ एसपी को आवेदन देकर लुटेरी दुल्हन के गिरोह का खुलासा कर ठगी गई संपत्ति वापिस दिलाने की मांग की है। एसपी ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

Also read:UPSRTC News Update : Railway की तर्ज पर आज रात से शुरू हुई UP Roadways की ये सुविधा

Connect With Us : Twitter | Facebook