India News ( इंडिया न्यूज़ ) RSS completes 100 years : देश के जाने-माने 6 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डायरेक्टर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर एक सीरीज बनाएंगे। इसका निर्माण साल 2025 में आरएसएस के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। बता दें, सीरीज का नाम ‘एक राष्ट्र’ रखा गया है। इस नई वेब सीरीज को बनाने वाले डायरेक्टरों में प्रियदर्शन, विवेक रंजन अग्निहोत्री, मंजू बोरा, संजय पूरन सिंह चौहान, डॉ चन्द्र प्रकाश द्विवेदी और जॉन मैथ्यू मथान हैं। यह सभी डायरेक्टर मिल कर इस वेब सीरीज का निर्देशन करेंगे। यह सभी डायरेक्टर बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं।

पोस्ट हुआ रिलीज

इसका पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया है, जिसे फिल्म समीक्षक तरन शेयर किया है। सीरीज को जनता के बीच 2025 या उससे पहले ही लाया जा सकता है। संघ को लेकर यह पहला ऐसी तरह का शो होगा।

फर्स्ट लुक

फोटो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स आरएसएस के आउटफिट में दिख रहा है। शख्स का चेहरा डिस्क्लोज नहीं किया गया है और उसकी फोटो पीछे की ओर से ली गई है। पोस्टर में इस सीरीज को लेकर और भी डिटेल्स शेयर की गई है।

ये भी पढ़ें –

Navneet Nishan Birthday: आज नवनीत निशान के जन्मदिन पर जानें इनसे जुड़ी कुछ खास बाते

Kangana Ranaut: तेजस की रिलीज से पहले कंगना की हुई इस शख्सियत से मुलाकात, शेयर की तस्वीर

Aparna Sen birthday : 14 साल की उम्र में पहली बार कैमरे के सामने आईं अपर्णा सेन, फिर करवाया ऐसा फोटोशूट

Kritika Kamra B’Day Spl : कृतिका के बर्थडे पर जानिए करण कुंद्रा के अलावा किन-किन सितारों के संग चला एक्ट्रेस का अफेयर