इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Russia Agree To Stop War for Safe Evacuation of Indians
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी है। भारत के कहने पर रूस(Russia) ने युद्ध रोकने पर सहमति जताई है।
Russia खारकीव में 6 घंटे के लिए युद्ध रोकने पर सहमत हो गया है, ताकि यहां से सभी इंडियन स्टूडेंट्स और सिविलियन जो भी वहां फंसे तुरंत निकल जाएं। खारकीव में इंडियन स्टूडेंट्स को यूक्रेन सेना की ओर से मानव ढाल बनाने के रूस के आरोपों के बीच भारत के लोगों के लिए राहत की खबर मानी जा रही है। रूस(Russia) का कहना है कि 6 घंटे की गैप वहां फंसे भारतीय लोगों को सुरक्षित खारकीव से निकालकर यूक्रेन के आसपास के देशों के बॉर्डर तक पहुंचाने के लिए दी जा रही है। Also read:Major Blast In Bhagalpur of Bihar : दो मंजिला मकान में जोरदार धमाका, 10 लोगों की मौत, कई जख्मी, आसपास के मकान जमींदोज
https://twitter.com/eOrganiser/status/1499107356143386624?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1499107356143386624%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.patrika.com%2Fnational-news%2Frussia-agree-to-stop-war-for-6-hours-in-kharkiv-for-safe-evacuation-of-indians-7376335%2F
यूक्रेन के शहर खारकीव में अब भी हजारों स्टूडेंट्स के फंसे हुए हैं। हालांकि भारत सरकार लगातार एयर इंडिया, स्पाइस जेट समेत अन्य एयर लाइंस के जरिए इनकी वतन वापसी सुनिश्चित कर रही है। यही नहीं भारतीय वायुसेना का सी-17 भी ऑपरेशन गंगा में जुड़ गया है। दरअसल मीडिया में ऐसी खबरें आईं कि भारतीयों को वहां बंधक बना दिया गया और निकलने नहीं दिया जा रहा है। हालांकि भारतीय दूतावास ने इन खबरों को खारिज कर दिया।
वहीं दूसरी ओर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार रात को Russia के राष्ट्रफति व्लादिमीर पुतिन से बात की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने का मुद्दा उठाया था। Russia के राष्ट्रपति ने पीएम को बताया था कि रूस(Russia) हर संभव मदद करने को तैयार है। Also read: Russia Ukraine War Nuclear Plant Attack Update : रूस ने यूक्रेन के जपोरीझिया न्यूक्लियर पावर प्लांट पर कब्जा किया
बता दें कि इससे पहले रूस ने यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत को लेकर जांच करने का भी आश्वासन दिया था। रूस ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के रुख की भी सराहना की थी। रूस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में भारत का रुख रूस के लिए सकारात्मक रहा है।
Also read: Putin Alerts About Nuclear Triad: जानें, रूस की परमाणु बम की धमकी में कितना दम?
व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी से बातचीत के दौरान यह भरोसा दिलाया था कि इंडियन स्टूडेंट्स को वॉर जोन से सुरक्षित निकालकर उन्हें भारत भेजने के लिए सभी जरूरी निर्देश जारी किए हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.