Russia Ukraine Dispute Live Updates

इंडिया न्यूज, बेंगलुरु:

Russia Ukraine Dispute Live Updates यूक्रेन में रूस के मिसाइल हमले में मारे गए का शव आज सुबह राज्य की राजधानी बेंगलुरु पहुंचा। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर तड़के तीन बजे शव को लेकर फ्लाइट लैंड हुई। इसके बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई व अन्य लोगों ने नवीन के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी। 21 वर्षीय नवीन राज्य के हावेरी जिले का रहने वाले थे और यूक्रेन के खार्किव स्थित नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस कर रहे थे। एक मार्च को खार्किव में वह रूस के हमले की चपेट में आ गए थे। नवीन के पिता ने बेटे का देहदान करने का फैसला किया है।

Also Read : Russia Ukraine War Indian Student death Update : यूक्रेन में मारे गए कर्नाटक के छात्र के परिजनों को 25 लाख दिए

सीएम ने शव वापस लाने की कोशिश के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद किया

एयरपोर्ट नवीन के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम बोम्मई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, नवीन का पार्थिव शरीर यूक्रेन से यहां लाना बहुत मुश्किल था। हमारे प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और सरकार ने ये करके दिखाया। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा, यह बेहद दुखद है कि हमने नवीन को गोलीबारी में खो दिया। एयरपोर्ट में सीएम व अन्य लोगों द्वारा श्रद्धांजलि देने के बाद नवीन के शव को उसके गांव ले जाया गया।

Also Read : PM Modi On Indian Student Killed in Ukraine : पीएम मोदी ने नवीन शेखरप्पा के पिता से की बात

राज्य सरकार ने परिवार को दी है 25 लाख की मदद

Russia Ukraine Dispute Live UpdatesRussia Ukraine Dispute Live Updates

कर्नाटक सरकार ने परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा करने के साथ 25 लाख रुपए की मदद दी है। मुख्यमंत्री ने स्वयं छात्र के परिवार को 25 लाख का चेक सौंपा था। उसी दौरान उन्होंने नवीन के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा किया था। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नवीन की मौत के बाद उनके परिजनों से फोन पर बात की थी।

खाना लेने के लिए लाइन में खड़े थे नवीन, तभी हमला हुआ

नवीन शेखरप्पा ज्ञानगोदार

नवीन के हमले की चपेट में आने को लेकर मिली जानकारियों के अनुसार जब मिसाइल हमला हुआ उस समय नवीन खार्किव में खाने की लाइन में खड़े थे। पिता ने कहा था, मेरा बेटा मेडिकल क्षेत्र में कुछ बड़ा करना चाहता था, जो नहीं हुआ। देहदान के फैसले पर उन्होंने कहा, उसके शरीर का इस्तेमाल पढ़ाई के लिए दूसरे छात्र कर सकेंगे, इसलिए हमने नवीन का शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान देने का निर्णय लिया है।