संबंधित खबरें
बारिश की वजह से दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, पड़ने वाली है हाड़ कंपा देने वाली ठंड, जानें कैसा रहेगा पूरे हफ्ते का मौसम?
जया प्रदा के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट,पूरा मामला जान उड़ जाएगा होश
रास्ता भटक गई वंदे भारत एक्सप्रेस,जाना था कहीं और पहुंच गई कहीं और…मामला जान पीट लेंगे माथा
अजीत पवार का ‘भुजबल’ हुआ कम, भाजपा में शामिल होगा यह दिग्गज नेता! CM से मुलाकात के बाद मचा हड़कंप
'भारत नहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे महात्मा गांधी', इस मशहूर हिंदूस्तानी ने मचाया बवाल, तिलमिला गए सुनने वाले
‘किस हद तक गिरोगे कुमार विश्वास’ सोनाक्षी सिन्हा पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसे ‘युगकवि’! सुप्रिया श्रीनेत ने लताड़ा
इंडिया न्यूज, मॉस्को:
रूस और यूक्रेन में जारी जंग को खत्म करने के लिए एक ओर जहां दोनों पक्षों के बीच वार्ता हो रही है वहीं दूसरी ओर रूस यूक्रेन पर कब्जा किए बिना लगता नहीं कि वह जंग खत्म करेगा। ताजा रिपोर्टों के मुताबिक रूस की ओर से यूक्रेन पर परमाणु हमले का खतरा और बढ़ गया है। यह आशंका तब बढ़ी जब ऐसी सूचनाएं सामने आई हैं रूसी राष्टÑपति व्लादिमीर पुतिन ने न्यूक्लियर वॉर इवैक्युएशन ड्रिल का आदेश दिया है। ब्रिटेन की कई मीडिया रिपोर्टों में यह दावा किया गया है। वहां के टेलीग्राम चैनलों के हवाले से भी यह जानकारी दी गई है। इससे साफ संकेत हैं कि रूस परमाणु युद्ध की तरफ बढ़ रहा है।
न्यूक्लियर वॉर इवैक्युएशन ड्रिल की रिपोर्ट से क्रेमलिन के अफसर भी सहम गए हैं। रिपोर्ट में किए गए दावों के मुताबिक पुतिन ने क्रेमलिन की दिग्गज राजनीतिक हस्तियों को भी न्यूक्लियर वॉर इवैक्युएशन ड्रिल में भाग लेने की चेतावनी दी है। अब रूस की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारियों पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव पर हैं। मेदवेदेव और संसद के वक्ताओं वेलेंटीना मतविएन्को और व्याचेस्लाव वोलोडिन को परमाणु युद्ध के बारे में जानकारी दी गई है।
बता दें कि रूस की सेना ने कल पश्चिमी यूक्रेन पर हाइपरसोनिक मिसाइलें दागकर उसके हथियारों के डिपो को तबाह कर दिया। वहां यूक्रेन का हथियारों से फुल भूमिगत स्टेशन था जो पूरी तरह तबाह हो गया है। यूक्रेन ने इस बीच दावा किया है रूस के हमलों में अब तक 112 बच्चे मारे जा चुके हैं।
अपुष्ट रिपोर्टों के मुताबिक पुतिन ने यूक्रेन पर आक्रमण होते ही आने परिवार के सदस्यों को साइबेरिया में अज्ञात स्थान पर भेज दिया है। रिपोर्टों में कहा गया है कि साइबेरिया में अल्ताई पर्वत को हाई-टेक अंडरग्राउंड बंकर में बदल दिया गया है और कहा जा रहा है उसी बंकर में पुतिन का परिवार रह रहा है। जानकारी के अनुसार अल्ताई पर्वत पूरी तरह अंडरग्राउंड शहर है।
Also Read : America Statment After Russia War: हथियारों के लिए रूस पर नहीं निर्भर अमेरिका
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.