Live
Search
Home > देश > साबरमती से गुरुग्राम तक दौड़ेगी नई वंदे भारत स्पेशल ट्रेन, जानें रूट, किराया और टाइमिंग

साबरमती से गुरुग्राम तक दौड़ेगी नई वंदे भारत स्पेशल ट्रेन, जानें रूट, किराया और टाइमिंग

Vande Bharat Special Train Route: देश को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है, आइए जानें इसके रूट, किराया और टाइमिंग के बारे में.

Written By: shristi S
Last Updated: October 5, 2025 15:06:54 IST

Sabarmati Gurgaon Vande Bharat Train: देश में वंदे भारत ट्रेनों की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. भारतीय रेलवे हर कुछ हफ्तों में एक नई वंदे भारत ट्रेन लॉन्च कर रहा है ताकि यात्रियों को तेज़, आरामदायक और आधुनिक यात्रा का अनुभव मिल सके. इसी कड़ी में अब गुजरात के साबरमती से हरियाणा के गुरुग्राम के बीच एक और वंदे भारत स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है. यह ट्रेन 5 अक्टूबर से अपनी पहली यात्रा पर रवाना होगी.

 ट्रेन कब और कहां से चलेगी?

पश्चिम रेलवे के अनुसार, साबरमती–गुरुग्राम वंदे भारत स्पेशल ट्रेन (09401) महात्मा गांधी की कर्मभूमि साबरमती स्टेशन से 5 अक्टूबर की शाम 5:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8:25 बजे गुरुग्राम पहुंचेगी. यानी यह यात्रा लगभग 14 घंटे 30 मिनट की होगी.

ट्रेन किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी

इस ट्रेन का ठहराव कुल 8 प्रमुख स्टेशनों पर होगा, ताकि गुजरात, राजस्थान और हरियाणा के यात्रियों को अधिकतम सुविधा मिल सके. रुकने वाले स्टेशनों के नाम हैं मेहसाणा जंक्शन, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी हर स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव लगभग 2 से 3 मिनट का होगा.

किराया और कोच की जानकारी

इस वंदे भारत स्पेशल ट्रेन में दो श्रेणियों की सीटें उपलब्ध हैं —

  • AC चेयर कार (AC Chair Car) : ₹2250
  • एक्जीक्यूटिव चेयर कार (Executive Chair Car) : ₹4145
दोनों क्लास में यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं, आरामदायक सीटें और फूड सर्विस जैसी प्रीमियम सुविधाएं दी जाएंगी.

 टिकट बुकिंग की स्थिति

ट्रेन की टिकट बुकिंग ऑनलाइन IRCTC वेबसाइट और सभी रेलवे स्टेशनों पर पहले ही शुरू हो चुकी है. चूंकि यह ट्रेन अभी वन-वे स्पेशल रूट के तौर पर चलाई जा रही है, इसलिए सीटें सीमित हैं और यात्रियों को अग्रिम बुकिंग की सलाह दी गई है. देश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में हर राज्य में कम से कम एक वंदे भारत ट्रेन चलाई जाए. इसके अलावा वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें भी जल्द ही ट्रैक पर उतरने वाली हैं, जिससे लंबी दूरी की यात्राएं और अधिक आरामदायक बनेंगी.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?