सेफ सिटी कही जाने वाली मुंबई के कल्याण पश्चिम के सिंडिकेट परिसर में एक भयावह खबर मिली है. जानकारी के अनुसार, शनिवार को एक युवती ने जिम जाने के लिए रैपिडो बाइक बुक की थी. लेकिन ये सफर उसके लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं था. आरोप है कि रैपिडो बाइक चालक ने युवती को जिम नहीं छोड़ा. इसके विपरीत वो युवती को कल्याण पश्चिम के पुलिस लाइन के पास एक सुनसान और अंधेरी जगह पर ले गया. इस जगह पर उसने युवती के साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी. आरोप है कि उसने युवती से रेप का प्रयास किया. हालांकि अच्छी बात ये है कि मदद की गुहार सुनते ही लोगों ने आकर महिला को बचाया और आरोपी को पकड़ लिया.
बता दें कि जब युवती ने खुद को बचाने के लिए शोर मचाया, तो उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग उसे बचाने के लिए मौके पर पहुच गए. जब युवती ने उन लोगों को पूरी घटना बताई. गुस्साई भीड़ ने रैपिडो चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. पुलिस को फोन कर इस बारे में जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया. युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है.
देश के सुरक्षित शहरों में शामिल मुंबई
मुंबई को भारत के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक माना जाता है. यहां पर रात में भी महिलाएं स्वतंत्र और सुरक्षित महसूस करती हैं और खुलेआम घूमती हैं. यहां देर रात तक लोकल ट्रेन चलती हैं. कैफे-रेस्टोरेंट आदि भी खुले रहते हैं. 2025 की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई महिलाओं के लिए सुरक्षित शहरों की सूची में शीर्ष 7 में शामिल था.
आखिर क्यों सुरक्षित है मुंबई
- जानकारी के अनुसार, मुंबई में रात 1 बजे तक लोकल ट्रेनें चलती हैं. इस दौरान देर रात तक महिलाएं लोकल ट्रेनों से काम से लौटते देखी गई हैं.
- अन्य शहरों की तुलना में मुंबई में सड़क छाप मजनू कम दिखते हैं.
- मुंबई में देर रात तक कैफे-रेस्टोरेंट खुले रहते हैं. महिलाएं देर रात यहां जाकर समय व्यतीत करना पसंद करती हैं.
- यहां पुलिस ऐसे मामलों में ततुरंत सख्त कार्रवाई करती है.
- आसपास के लोग महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराते हैं. गलत हरकत करने वालों को स्थानीय लोग मौके पर ही सबक सिखा देते हैं.
- ‘पीपल मीन बिजनेस’ वाली मुंबई की मानसिकता भी मुंबई को सुरक्षित बनाती है.