संबंधित खबरें
खूब वायरल हुई अलका लांबा की लव मैरिज, जानें शादी में भूचाल से तलाक तक की कहानी, दिल्ली की सबसे हॉट सीट से लड़ेंगी चुनाव
DSP की 'डर्टी पिक्चर' हुई लीक? थाने पहुंची महिला के साथ किया गंदा काम…देखकर कांप जाएगा आम इंसान
संभल चौकी को लेकर ओवैसी ने जताई थी आपत्ति, DM ने दिया करारा जवाब, AIMIM सांसद की बोलती हुई बंद
Video:खुलेआम हथियार लहराकर सरकार को ललकारते नजर आए कुकी विद्रोही, डिप्टी कलेक्टर ऑफिस में घुस दी खुली चुनौती
हो गया बड़ा खुलासा, 4 बहनों और मां को हमेशा के लिए मौत की नींद सुलाने वाले अरशद ने रची झूठी कहानी, पुलिस की जांच में सच आया सामने
भारत के इन राज्यों में Petrol-Diesel की कीमतों में दिखा मामूली बदलाव, राजधानी दिल्ली में ये रहा आज का दाम?
India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह उर्फ पन्नू की धमकी के बाद महाकुंभ में आए संतों में काफी गुस्सा है। महाकुंभ मेले के सेक्टर-16 में अयोध्या छावनी के जगतगुरु परमहंस दास जी महाराज के नेतृत्व में संतों ने आतंकी पन्नू का पोस्टर जलाया। संतों ने उसके खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। स्वामी परमहंस दास ने कहा कि अगर आतंकी पन्नू महाकुंभ में दिखा तो उसे जिंदा जमीन में दफना दिया जाएगा।
संगम की रेती पर होने वाले महाकुंभ को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। पिछले सप्ताह एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने खुद सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली थी। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया था कि सभी सुरक्षा एजेंसियां हर तरह की स्थिति में तैयार हैं।
गौतम गंभीर की हुई छुट्टी! BCCI का अल्टीमेटम, कोच के रूप में कभी नहीं थे पहली पसंद
बता दें कि सोमवार को यूपी के पीलीभीत जिले में तीन खालिस्तानी आतंकियों वीरेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह और जसप्रीत सिंह के एनकाउंटर के बाद पन्नू ने अमेरिका से एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह महाकुंभ में इस घटना का बदला लेगा। उसने इस आयोजन को ‘हिंदुओं का आखिरी महाकुंभ’ बनाने और तीनों शाही स्नानों (14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और 3 फरवरी को आखिरी शाही स्नान) को निशाना बनाने की धमकी दी थी। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। यूपी पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियां चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही हैं। ड्रोन और फेस रिकग्निशन कैमरे जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।
गौतम गंभीर की हुई छुट्टी! BCCI का अल्टीमेटम, कोच के रूप में कभी नहीं थे पहली पसंद
महाकुंभ मेले में सात स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पूरे मेला क्षेत्र में ड्रोन तैनात किए जाएंगे, जो हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। संवेदनशील इलाकों और प्रवेश द्वारों पर फेस रिकग्निशन तकनीक से लैस कैमरे लगाए गए हैं। संभावित साइबर हमलों को रोकने के लिए एक विशेष साइबर यूनिट काम कर रही है। एनएसजी और एटीएस की विशेष टीमें तैनात की जाएंगी। जल, थल और वायु सुरक्षा के लिए नदियों में गश्त के लिए विशेष नौकाएं और वायुसेना के हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं। महाकुंभ में आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.