India News

धरना खत्म होने के दावे पर फूटा साक्षी मलिक का गुस्सा, कहा- ‘नौकरी का डर मत दिखाइए, 10 सेकेंड में छोड़ देंगे’

India News (इंडिया न्यूज़), Wrestlers Protest, नई दिल्ली: WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने मोर्चा खोला हुआ है। पहलवान लगातार बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर मांग कर रहे हैं। बीते दिन खबर आई थी कि महिला पहलवान साक्षी मलिक ने अब पहलवानों के इस आंदोलन से खुद को अलग कर लिया है। जिसके बाद साक्षी ने खुद कहा था कि ये सब झूठ है, इस तरह कि अफवाह न फैलाएं। साक्षी मलिक ने एक ट्वीट कर कहा, “हमारी जिंदगी दांव पर लगी है, उसके आगे तो नौकरी बहुत ज्यादा छोटी चीज है।”

“नौकरी त्यागने में दस सेकेंड का वक्त भी नहीं लगाएंगे”

महिला पहलवान साक्षी मलिक ने ट्वीट कर लिखा, “जो लोग हमारे मेडल को 15-15 रुपये का बता रहे थे, वे अब हमारी नौकरी के पीछे पड़ गए हैं। हमारी जिंदगी दांव पर लगी है, उसके आगे तो नौकरी बहुत ज्यादा छोटी चीज है। अगर नौकरी इंसाफ़ के रास्ते में बाधा बनती दिखी तो उसको त्यागने में हम दस सेकेंड का वक्त भी नहीं लगाएंगे। नौकरी का डर मत दिखाइए।”

फेसबुक पर लाइव आए साक्षी और उनके पति

इसके साथ ही साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान फेसबुक पर लाइव आए। उन्होंने फेसबुक लाइव पर कहा, “धरना खत्म करने को लेकर जो भी खबरें चल रही हैं, वो फर्जी हैं।” साक्षी ने कहा, “पूरे दिन धरना खत्म होने से जुड़ी झूठी खबरों को प्रसारित किया गया। ऐसा सिर्फ इसलिए किया जा रहा है, ताकि धरने को कमजोर किया जा सके।”

फेक न्यूज पर नहीं दें ध्यान- साक्षी मलिक

इसके साथ ही लोगों से अपील कर उन्होंने कहा कि किसी भी फेक न्यूज पर ध्यान नहीं दें। क्योंकि उनका यह सत्याग्रह अभी चलने वाला है। ये लड़ाई इंसाफ मिलने तक जारी रहने वाली है। वहीं खबरों में पहलवानों द्वारा रेलवे की नौकरी ज्वाइन करने और सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने की बात कही जी रही। जिस पर उनके पति सत्यव्रत कादियान ने मीडिया को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, “फेक खबर चलाने के लिए करोड़ों रुपये लिए जा रहे हैं। सच दिखाने के लिए पहले उसे छोड़िए।”

Also Read: “आप नफरत का एक मेगा मॉल खोल रहे हैं”…राहुल गांधी पर बरसे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

Akanksha Gupta

Recent Posts

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के अस्पताल की बड़ी लापरवाही, बाईं आंख की जगह दाईं का कर दिया ऑपरेशन ; मचा बवाल

India News UP(इंडिया न्यूज़),Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक डॉक्टर का अजीबोगरीब मामला सामने…

4 mins ago

Himachal News: समेज के आपदा प्रभावितों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा, सुक्खू सरकार ने अतिरिक्त मदद देने का किया ऐलान

India News HP(इंडिया न्यूज़),Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा प्रभावित समेज और बागी…

22 mins ago

बिहार में जेडीयू नेता की हत्या से मचा हड़कंप, हमलावरों ने मृतक को दिन दहाड़े बनाया अपना निशाना

India News (इंडिया न्यूज़)Bihar news: बिहार के नालंदा में जेडीयू नेता की अज्ञात ने गोली…

26 mins ago