India News (इंडिया न्यूज), Sakshi Malik: पहलवान साक्षी मलिक ने विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने 6 सितंबर (शुक्रवार) को एक तरह की नसीहत देते हुए कहा कि मुझे भी ऑफर मिले, लेकिन हमें त्याग करना चाहिए। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में साक्षी ने कहा, ‘हो सकता है कि आज वे (पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगट) पार्टी में शामिल हो जाएं, इसीलिए वे इस्तीफा देने आ रहे हैं। यह उनका निजी फैसला है कि वे पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। लेकिन, मेरा मानना है कि हमें कहीं न कहीं त्याग करना चाहिए। हमारे आंदोलन को गलत रूप नहीं दिया जाना चाहिए।’
साक्षी मलिक ने कहा कि महिलाओं के लिए मेरा आंदोलन आज भी जारी है। मैंने हमेशा कुश्ती के बारे में सोचा है, मैंने कुश्ती के हित में काम किया है और आगे भी करूंगी। उन्होंने कहा, ‘मुझे भी बड़े ऑफर मिले लेकिन मैं जिस भी चीज से जुड़ी हूं, मुझे अंत तक काम करना है। जब तक महासंघ साफ-सुथरा नहीं हो जाता और बहन-बेटियों का शोषण बंद नहीं होता, मेरी लड़ाई जारी रहेगी।’
जब साक्षी मलिक से ये सवाल पूछा गया कि आपको किस-किस राजनीतिक दल से ऑफर मिले हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘जब मुझे वहां जाना ही नहीं है, तो मैं इस बारे में क्या बात करूं। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है। जब मैंने धरना शुरू किया था तब भी मैंने किसी बड़ी राजनीतिक पार्टी से जुड़ने के बारे में नहीं सोचा था। हम पर कई आरोप लगाए गए। कहा गया कि हम किसी राजनीतिक मकसद से वहां बैठे हैं, लेकिन ऐसा नहीं था। हमने जो लड़ाई शुरू की थी, वह अभी भी जारी है। हम बहन-बेटियों के शोषण के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।’
‘BJP हमें फुंके हुए कारतूस समझ रही…’, कांग्रेस में शामिल होते ही Vinesh-Bajrang ने बोला हमला
जब साक्षी मलिक से ये सवाल पूछा गया कि क्या आप विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के लिए प्रचार करेंगी? तो उन्होंने इस पर जवाब देते हुए कहा कि, मैं पूरी तरह से गैर राजनीतिक हूं। मैं किसी पार्टी से जुड़ी नहीं हूं और न ही मेरी किसी पार्टी से लड़ाई है। उन्होंने कहा, ‘मेरी लड़ाई सिर्फ एक आदमी से थी, जो बृजभूषण शरण सिंह हैं। उन्होंने बहनों-बेटियों का शोषण किया था। इस तरह से यह साफ है कि मेरी लड़ाई किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं है। मेरा किसी राजनीतिक पार्टी से न तो कोई लगाव है और न ही कोई द्वेष।
विनेश फोगाट ने दिया रेलवे की नौकरी से इस्तीफा, जानें क्यों वायरल हुआ रेजिग्नेशन लेटर?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.