संबंधित खबरें
जेब में शक्तिवर्धक कैप्सूल, साथ में 20 साल छोटा आशिक, फिर पति के सीने पर बैठकर कर डाला ऐसा काम… शर्मशार हो गई इंसानियत
पूरे भारत में सस्ते हुए अमूल के दूध, जानें अब कितने में मिलेगा 1 लीटर दूध
वहशत की हद पार! पहले बेरहमी से किया पत्नी का कत्ल, फिर वीडियो बनाकर सरेआम पीटा डंका
पुलिस से पहले इन बेचारों पर अत्याचार कर चुका है अमानतुल्लाह का बेटा, CCTV ने खूब कराई थी अनस की बदनामी
वक्फ बिल पर बनी जेपीसी से 10 विपक्षी दलों के सांसदो को निलंबित किया गया,JPC में हुआ भारी हंगामा
प्राइवेट पार्ट में डाला ब्लेड और पत्थर…डांट से बचने के लिए लड़की ने गढ़ी ऐसी कहानी, केस सुलझाते-सुलझाते उड़े पुलिस के होश
इंडिया न्यूज, नैनीताल:
Salman Khurshid House Attack: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद की पुस्तक में लिखे विवादित अंश को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उग्रवादियों ने सलमान खुर्शीद के नैनीताल के घर पर प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी करने के बाद उनके घर में आग लगा दी। सलमान खुर्शीद अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आइएसआइएस और बोको हरम जैसे आतंकी संगठनों से करने के बाद से हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक खुर्शीद के घर पर हमला करने वाले उपद्रवियों के हाथ में बीजेपी का झंडा था और सभी नारे लगाते हुए उनके घर में घुस गए। हमले की सूचना मिलते ही पुलिस सलमान खुर्शीद के घर पहुंच गई और आग को बुझा दिया है। घटना के बाद घर के बाहर पुलिस बल तैनात है, प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है और पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
सलमान खुर्शीद के घर पर हमला होने के बाद उन्होंने कहा है कि ये हमला मुझ पर नहीं, हिंदू धर्म पर है। मेरे घर के दरवाजे बातचीत करने वालों के लिए हमेशा खुले हैं। इस घटना ने साबित कर दिया कि मेरी बात सही थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पूछा कि क्या अब भी मेरा यह कहना गलत है कि यह हिंदू धर्म नहीं हो सकता?
This is disgraceful. @salman7khurshid is a statesman who has done India proud in international forums &always articulated a moderate, centrist, inclusive vision of the country domestically. The mounting levels of intolerance in our politics should be denounced by those in power. https://t.co/OQFBoN1Pgw
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 15, 2021
इस घटना पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी लिखा कि यह शर्मनाक है। सलमान खुर्शीद ऐसे नेता हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत को गौरवान्वित किया है। हमारी राजनीति में असहिष्णुता के बढ़ते स्तर की सत्ता में बैठे लोगों को निंदा करनी चाहिए।
कुछ दिन पहले ही सलमान खुर्शीद ने अपनी एक किताब लॉन्च की है और उन्होंने इसका नाम सनराइज ओवर अयोध्या रखा है। जिसके बाद इसी किताब पर हंगामा शुरू हो गया है। खुर्शीद ने अपनी इस किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हरम से की है। जिसकी वजह से किताब लॉन्च होने के 24 घंटे के अंदर ही उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत हो गई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.