होम / देश / Yogi के जिस शहर में मस्जिद के नाम पर हुआ था दंगा…वहीं कैद मिले शिव और हनुमान जी, 46 साल से किसने कर रखा था कब्जा?

Yogi के जिस शहर में मस्जिद के नाम पर हुआ था दंगा…वहीं कैद मिले शिव और हनुमान जी, 46 साल से किसने कर रखा था कब्जा?

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : December 14, 2024, 2:40 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Yogi के जिस शहर में मस्जिद के नाम पर हुआ था दंगा…वहीं कैद मिले शिव और हनुमान जी, 46 साल से किसने कर रखा था कब्जा?

Temple Found In Sambhal : संभल में मंदिर मिला

India News (इंडिया न्यूज), Temple Found In Sambhal : शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा के बाद संभल एक बार फिर चर्चा में है। असल में पुलिस को मुस्लिम बहुल इलाके में मंदिर कैद में मिला है। जानकारी के मुताबिक 46 साल से इस मंदिर पर कब्‍जा करके रखा गया था। इस मंदिर में बाकायदा हनुमान, शिवलिंग, नंदी और कार्तिकेय की मूर्तियां भी मिली हैं। जानकारी मिलते ही संभल प्रशासन ने एक्शन लेते हुए यहां बुल्‍डोजर चला दिया। अब वहां पर कैद मंदिर को कब्‍जे से आजाद करवाया जा रहा है। दीपसराय में मिले इस मंदिर को लेकर बताया जा रहा है कि 1978 के दंगों के बाद स्थानीय हिंदू इस मंदिर को छोड़ गए थे, जिसके बाद इस पर कब्‍जा कर लिया गया था। तब से ये मंदिर बंद पड़ा हुआ था।

प्रियंका गांधी पर भारी पड़ी बिहार की बेटी! शांभवी चौधरी ने अपने धमाकेदार भाषण से उड़ाई कांग्रेस की धज्जियां, वीडियो हो रहा वायरल

मंदिर के खुलवाए गए ताले

संभल एसडीएम वंदना सिंह ने मंदिर को लेकर बताया कि आज सुबह जब बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था, तो इस जगह टीम पहुंची थी. यहां पर यह मंदिर दिखाई दिया गया। इसके बाद जिलाधिकारी को इस बारे में सूच‍ित किया गया। इसके बाद मौके पर पहुंचकर ताले खुलवाए गए। मंदिर के अंदर मूर्तियां बंद थी। स्‍थानीय लोगों ने बताया कि 1978 के बाद से यह मंदिर कब्‍जे में था। पता चला है कि यहां कुआं भी था, जिसे पाट दिया गया है। उस पर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. पीपल का पेड़ भी था, जिसे काट दिया गया। अतिक्रमण के खिलाफ भी हम लोग कार्रवाई करेंगे।

स्‍थानीय हिंदू लोग खुश

46 साल से कैद में बंद मंदिर को छुड़वाने के दौरान संभल डीएम राजेंद्र पेंसिया, सीओ भी मौके पर पहुंचे। इनकी निगरानी में इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। स्‍थानीय हिंदू लोगों ने मंदिर को कब्‍जे से मुक्‍त कराए जाने पर खुशी जता रहे हैं।

साथ ही शाही जामा मस्जिद इलाके में अतिक्रमण हटाने और बिजली चोरी रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन की टीम ने इलाके में सड़कों और नालियों से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं। बिजली चोरी के खिलाफ इस अभियान में 300 से ज्यादा घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इनमें कई मस्जिदें भी शामिल हैं।

Third Law & Constitution Dialogue 2024 के मंच पर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने छेड़ी कानूनी और संवैधानिक मुद्दों की बहस, जानें कानून मंत्री की राय

Tags:

Temple Found In Sambhal

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT